
Presentation Photo Used
Bhopal: एक माता पिता के लिए अपनी बेटी की शादी और उसकी पढ़ाई के लिए पैसा एकत्रित करना सबसे मुख्य होता है। जिसके घर में बेटियां होती हैं, उन्हें बेटी के जन्म से ही उनकी शादी के लिए पैसे एकत्रित करने की चिंता लग जाती है।
भारत सरकार (Indian Government) ने भी बेटियों की पढ़ाई और उसकी शादी से संबंधित खर्चे को संभालने के लिए और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाओं को चलाया है। इस योजनाओं में व्यक्ति हर दिन महीने या हफ्ते में एक निश्चित राशि निवेश करके बेटी के पढ़ाई और शादी की उम्र तक अच्छा खासा पैसा एकत्रित किया जा सकता है, जिसमें माता पिता का भार कम हो जाता है।
आपको बता दें प्रधानमंत्री की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) इस समय की सबसे बेहतरीन और लाभकारी योजना है यदि आप इस योजना के तहत प्रतिदिन 100 Rs निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी होने पर 1500000 रुपए का फंड प्राप्त होता है और यदि आप प्रतिदिन का 416 Rs निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के वक्त आप 6500000 रुपए का फंड प्राप्त कर सकेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को बैंक की तरफ से अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो रहा है, परंतु इस योजना की केवल एक ही शर्त है, वह यह कि आपकी बेटी सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट 10 वर्ष की उम्र में खोला जाएगा। 10 वर्ष से ज्यादा में आप इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
जाने क्या है सुकन्या समृद्धि योजना और किस तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है
आपको बता दें सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाई जा रही एक योजना है, जिसमें बेटियों के लिए उसके शादी के खर्चे को संभालने के लिए बालिका के 10 वर्ष की उम्र से या उससे कम उम्र में आप इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा कर उसमें निवेश करते हैं, तो आपको बैंक के द्वारा 7.6 प्रतिशत तक का ब्याज प्राप्त होगा। इस योजना में मैच्योरिटी 21 वर्ष की उम्र में होती है या फिर बालिका के 18 वर्ष होने पर भी आप इस फंड को प्राप्त कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खोला जाता है। अब हम आपको बताएंगे इस खाते (Sukanya Samriddhi Account) को किस तरह खुलवाया जा सकता है। आपको बता दें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक पिता की दो पुत्रियां स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
इस योजना के नियम अनुसार बेटी के जन्म से 10 वर्ष के होने के बाद आप इस खाते को पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं इस खाते की शुरुआत 250 RS की धनराशि निवेश करने के बाद होता है। पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाएं अपने ग्राहकों को अच्छा खासा ब्याज देती है।
कहां खुलवाया जा सकता है खाता और क्या होगी निवेश की धनराशि
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना है, इसीलिए इस योजना के द्वारा खाता किसी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवाया जा सकता है। 21 वर्ष की उम्र में बालिकाएं उस खाते से पैसे निकालने की हकदार हो जाती हैं।

आप इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए का वार्षिक निवेश कर सकते हैं। वर्ष 2022 23 में इस योजना के तहत ब्याज की दर 7.6 प्रतिशत दी जा रही है आपको बता दें 9 वर्ष 4 महीने में आपके द्वारा निवेश राशि का दोगुना आपको प्राप्त होता है। इसीलिए यह योजना काफी लाभप्रद है।
जाने कितना निवेश करने पर कितनी धनराशि प्राप्त हो सकती है
यदि आप इस योजना के तहत प्रतिमाह 3000 RS का निवेश करते हैं, जो 1 वर्ष में 36000 RS होता है। आप 14 वर्ष में 504000 का निवेश करते है और 7.6 प्रतिशत के ब्याज को मिलाकर आपको 14 वर्ष में 9,11,574 रुपया प्राप्त होता है।
यदि आप यही फंड बालिका की 21 वर्ष की उम्र यानी मैच्योरिटी की उम्र में यह फंड प्राप्त करते है, तो आपको 15,22,221 रुपया का फंड प्राप्त होता है। तो आप जान ही गए होंगे कि आपके मात्र 100 RS प्रति दिन के निवेश से आपकी बेटी के लिए उसकी 21 वर्ष की उम्र में आपके पास 1500000 रुपए होंगे।

इसी प्रकार यदि आप रोजाना अपनी बेटी के लिए 416 RS का निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी फंड के रूप में 65 लाख रुपया प्राप्त होंगे। एक सीमा अवधि के बाद इतने सारे रुपये मिलने से आपकी बेटी के बहुत से काम आसान हो जायेंगे। आखिर पढाई और शादी में बहुत खर्चा लगता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते की समयावधि
आप सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को अपनी बेटी के 21 वर्ष की उम्र पूरी होने तक या फिर 18 वर्ष की उम्र यानी शादी की उम्र तक आप इस खाते को चला सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं। यह योजना बालिकाओं के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रही है।



