
Delhi: हर व्यक्ति चाहता है कि जब वह उस उम्र मे पहुंचे जब उसका शरीर साथ ना दे, तो उसको आज के कमाये हुए पेसे काम आए। शायद इसलिए ही लोग सेविंग्स करते है। हर इंसान 25 से 55 की उम्र कड़ी मेहनत करता है और चार पेसे कमाकर अपना जीवन यापन करता है।
उसमें से दो पेसे लोग अपने बुरे वक़्त और फ्यूचर के लिए बचाते हैं। सरकार के द्वारा भी ऐसे बहुत सी योजनाएं चलाए जा रही हैं। जिससे लोगों को 60 की उम्र के बाद पेंशन मिल सके। आज हम सरकार की ऐसी ही योजना के विषय मे आपको बताएंगे।
60 के बाद प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगी पेंशन
मोदी सरकार शादीशुदा जोड़ों के लिए एक ऐसी बेहतरीन योजना लॉन्च कर चुकी है। जिसकी सहायता से पति पत्नी दोनों को आगे फायदा मिलेगा। यह एक ऐसी योजना है। जिसमे जुड़ जाने के बाद व्यक्ति को हर माह पेंशन मिलने की पूरी की पूरी गारंटी होती है। यह बहुत ही शानदार स्कीम है।
इस योजना से अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए पति पत्नी को 31 मार्च 2023 तक पेसे का निवेश करना होगा। पति-पत्नी दोनों इस स्कीम के तहत 60 साल की आयु के बाद फायदा प्राप्त कर सकते हैं। आइए अच्छे से विस्तार से जानते हैं, सरकार की इस बेह्तरीन योजना के विषय मे।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
अभी हमारी मोदी सरकार के द्वारा देश के सभी सीनियर सिटीजन का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना नाम से एक योजना चलाई जा रही है। इस योजना मे देश के नागरिक को हर माह में पेंशन प्राप्त होने की फुल गारंटी होती है। यह भारत सरकार की योजना दिनाँक 26 मई 2020 को प्रारंभ की गई थी।

इस योजना को भले ही हमारी भारत सरकार ने लाई हो। लेकिन इस योजना का संचालन एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) करती है। भारत की इस योजना के अंतर्गत दंपति पति पत्नी को 60 वर्ष की आयु पार करने तक अधिकमत 1500000 रुपए की राशि इनवेस्ट करना होता है।
60 से अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा फायदा
सरकार की योजना जिसका नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) है। एक तरह की सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजना है। इसके अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति को हर माह पेंशन मिलेगी।

इस योजना मे दूसरी योजनाओं के कंपेरिजन मे वह लोग जिनकी उम्र ज्यादा है, जिसे हम सीनियर सिटीजन कहते है। उन्हें दूसरे कम उम्र के लोगों से ज्यादा ब्याज प्राप्त होता है। 60 साल तथा 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इस पेंशन प्लान को चुनकर ज्यादा प्रॉफिट हासिल कर सकते हैं।
साल मे 222000 रुपये मिलेगी पेंशन
इस मासिक पेंशन को प्राप्त करने के लिए अगर पति पत्नी दोनो ही चाहते हैं कि उन्हें इस योजना का प्रॉफिट मिले। तो दोनो ही पति पत्नी को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत कुल 15-15 लाख रुपये की राशि निवेश करनी पड़ेगी। मतलब कुल 30 लाख रुपये की राशि निवेश करनी होगी।

जब आप 30 लाख रुपये की राशि निवेश कर देंगे। तो इस स्कीम जिसका नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY Scheme) है मे आपको हर साल लगभग 7.40 प्रतिशत का इंट्रेस्ट मिलेगा। इस तरह आपको आपके निवेश के हिसाब से हर साल का ब्याज 222000 रुपये मिलेंगे।
#NewOnUMANG | Under Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) service,#JustLaunched on #UMANGApp, get access to Policy Basic Details, Policy Loan Details, Policy Payment Details etc. Downloading Pension Payment Details is also possible. To download give a missed call 97183-97183 pic.twitter.com/lyjYFAWzBF
— UMANG App India (@UmangOfficial_) September 1, 2020
यदि इससे सिर्फ 12 महीनों में ही बना लिया जाए तो हर माह लाभार्थी को 18500 रुपये प्राप्त होते है। यह रकम हर माह की पेंशन के रूप में व्यक्ति को मिलती है। जिसे आप अपनी पेंशन का नाम दे सकते है।



