
Patna: फिल्म इंडस्ट्री में हम जिन कलाकारों को सुपरस्टार के रूप में देखते हैं, उनके आम आदमी से सुपरस्टार बनने तक का सफर बहुत स्ट्रगल से भरा होता है। देश के कई महानायक जैसे रजनीकांत एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले बस में टिकट कंडक्टर थे। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक छोटे-मोटे काम किया करते थे और एक लंबे संघर्ष के बाद आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
वही कई कलाकार ऐसे हैं, जो लंबे समय तक संघर्षरत रहे। दिन रात मेहनत की परंतु, उस मुकाम तक नहीं पहुंच सके जिसके वह काबिल है। इसलिए वह जीवन के एक पड़ाव में आकर सरवाइव करने के उद्देश्य से कोई ना कोई नौकरी या छोटा-मोटा व्यापार शुरू कर देते हैं। ताकि आगे का जीवन यापन कर सकें।
आज की हमारी कहानी भी एक ऐसे कलाकार की है, जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिंदी धारावाहिकों में काम किया, परंतु संघर्ष के चलते उन्हें वापस पटना आना पड़ा। आज एक्टर चायवाला (Actor Chaiwala) के नाम से एक बेहतरीन चाय की दुकान चलाते हैं। जो उनके यूनिक अंदाज की वजह से काफी प्रसिद्ध हो रही है।
आत्मनिर्भर बनने शुरू किया खुद का चाय ब्रांड, हिट हो गया इनका स्टार्टअप
हम बात कर रहे हैं पटना में प्रसिद्ध एक्टर चायवाला की जो V-Mart के सामने बोरिंग रोड पर अपना टी स्टॉल (Tea Stall) चलाते हैं। दरअसल कुछ समय पहले एक यूट्यूब ब्लॉगर ने इनका वीडियो बनाया और अपने चैनल पर अपलोड किया जिस वजह से यह रातों रात को प्रसिद्ध हो गए।
वीडियो में मिली जानकारी के अनुसार विकास आर्यन जो कुछ समय पहले तक मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में कई हिंदी धारावाहिक में एक्टर के तौर पर कार्य कर चुके थे। परंतु लॉकडाउन के चलते जब वहां काम की समस्या शुरू हुई तो वो अपने होम टाउन पटना आ गए।

अपने एक दोस्त के कहने पर यह टी स्टॉल शुरू किया। चूंकि विकास ने लंबा समय एक्टिंग की दुनिया में बिताया था, तो उन्होंने अपने टी स्टॉल को भी एक एक्टर की तरह ही सजाया और तैयार किया। आज इनकी चाय को पीने के लिए कई लोग इनकी दुकान खुलने का सुबह से इंतजार करते हैं।
सीआईडी जैसे प्रसिद्ध धारावाहिक के अलावा कर चुके हैं कई एपिसोड्स में काम
वीडियो में बातचीत के दौरान विकास आर्यन (Vikash Aryan) ने अपने द्वारा एक्टिंग की हुई कुछ एपिसोड्स की झलकियां दिखाई। उन्होंने बताया कि वह अब तक क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, सीआईडी, कुमकुम भाग्य की तरह कई हिंदी सीरियल्स में एक्टिंग कर चुके हैं और मुंबई में भी अपने एक्टिंग करियर को सरवाइव करवाने के लिए पार्ट टाइम एक ढाबा चलाया करते थे।
उन्होंने यह भी बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई प्रसिद्ध कलाकार हैं, जिन्होंने बेहद बुरे दिनों में स्ट्रगल करते हुए एक्टिंग में ये मुकाम पाया। इसलिए वह कोई भी छोटा काम करने में संकोच नहीं करते।
दूर से नजर आता है इनका “हट नुमा” चाय की दुकान, कई फिल्मी डायलॉग लिखे हैं
विकास आर्यन ने बतौर एक्टर अपने एक्टर चाय वाले टी स्टॉल (Tea Stall) को भी बहुत ही सुंदर ढंग से डिजाइन करवाया है देखने में यह किसी हट अर्थ झोपड़ी की तरह दिखाई देता है। जिसमें एक्टर चाय वाले की ब्रांड बेजिंग के साथ डिजिटल पेमेंट गेटवे के क्यूआर कोड भी लगे हुए हैं।
स्टॉल पर राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन की फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग “हम सब रंगमंच की कठपुतली हैं, इसकी डोर ऊपर वालों के हाथ में है” की लाइंस लिखी हुई है जो आते जाते लोगों को बरबस ही आकर्षित कर लेती है।
भारत में चाय प्रेमियों की दीवानगी के चलते खुल रहे हैं नित नए चाय स्टार्टअप
एक समय था चाय एक साधारण व्यवसाय था, परंतु आज प्रोफेशनल डिग्री धारण किए हुए युवाओं ने इसे आत्मनिर्भर बनने के स्टार्टअप के तौर पर लिया। देशभर में ग्रेजुएट चायवाला, एमबीए चायवाला, जैसे कई फेमस ब्रांड देखने मिलते हैं, जिन्होंने साबित किया कि कोई काम छोटा नहीं होता और चाय जैसे व्यापार से भी सैकड़ों करोड़ का बिजनेस एंपायर खड़ा किया जा सकता है।
