
Jamnagar: दोस्तों हम आए दिन फिल्मों में ढेरों लव स्टोरी देखते रहते हैं, जो ज्यादातर काल्पनिक ही होती है। परंतु वास्तविक जिंदगी में भी कई ऐसे शादीशुदा कपल्स देखने को मिलते हैं, जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। जैसे फिल्म इंडस्ट्री में जेनेलिया एवं रितेश देशमुख एक आइडियल कपल के रूप में प्रसिद्ध है और हर प्रेम करने वाला जोड़ा उनके वीडियोस देखकर उनकी तरह ही अपनी जिंदगी जीने का ख्वाब देखता है।
ऐसे में क्रिकेट इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक सितारे हैं, जो देश भर की न्यूज़ में छाए रहते हैं। इनमें आज हम आपको शेयर करने वाले हैं, भारत के आक्रामक बल्लेबाज एवं अपने निराले अंदाज की वजह से प्रसिद्ध रविंद्र जडेजा एवं उनकी पत्नी रिवाबा की वह प्रेम कहानी (Ravindra Jadeja and his wife Rivaba love story) जो शादी के अंजाम तक पहुंच के पूर्ण हुई। इंटरनेट पर जगह-जगह इस कपल की खूबसूरत तस्वीरें देखने मिलती है।

आज के युवा इन्हें भी एक आइडियल कपल के रूप में अप्रिशिएट करते नजर आते हैं। चलिए जानते हैं रविंद्र एवं रिवाबा कैसे मिले, कब हुई इनकी शादी और इस मोस्ट एडमायर्ड कपल कि कुछ सुंदर तस्वीरें जो इनकी लव स्टोरी को बयां करते हैं।
कुछ यूं मिले थे रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा से, पहली ही मुलाकात में दे बैठे थे दिल
जैसा हम सब जानते हैं रविंद्र जडेजा भारत के एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जो, आए दिन अपनी कला का प्रदर्शन क्रिकेट की पिच पर दिखाते रहते हैं। परंतु इतने व्यस्त होने की वजह से उनके पर्सनल लाइफ में कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं थी जिस वजह से परिवार वाले चाहते थे कि, जल्द से जल्द इनकी शादी की जाए ताकि एक फैमिली के तौर पे भी ये सेटल्ड हो सके और इसकी जिम्मेदारी दी गई इनकी बहन नैना को।
Ravindra jadeja and Wife Rivaba celebrating Independence day. #Ravindrajadeja #ViratKohli𓃵 #AnushkaSharma #IndiaAt75 #NationalFlag pic.twitter.com/gRe9rgvOiy
— Sports Hour (@SportsHour3) August 15, 2022
नैना ने एक पार्टी के दौरान अपनी ही बेस्ट फ्रेंड रीवाबा को रविंद्र से इंट्रोड्यूस करवाया था। आलम कुछ यूं हुआ कि जैसे ही रविंद्र ने रीवा से बातचीत शुरू की उनके पहली मुलाकात के अंदाज में ही रविंद्र अपना दिल रीवाबा को दे बैठे।
रीवाबा से मुलाकात के बाद सिर्फ 3 महीनों में ही बात पहुंच गई सगाई तक
जानकारी के अनुसार पहली ही मुलाकात में रविंद्र ने रीवाबा को दिल दे दिया। इसलिए पहली मुलाकात के दौरान ही रविंद्र ने रीवाबा से उनका मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया। और धीरे-धीरे उनकी कॉल और मैसेज पर बातें होना शुरू हो गई।
Gujarat | Union Home Minister Amit Shah met cricketer Ravindra Jadeja and his wife & BJP candidate from Jamnagar North Rivaba Jadeja at Jamnagar airport.#GujaratElections2022 pic.twitter.com/7QGBHcEFYu
— ANI (@ANI) November 21, 2022
जल्द ही उन्हें महसूस हुआ कि, पति पत्नी के रूप में वह एक दूसरे को बहुत बेहतर रूप में समझ पाएंगे और एक अच्छी जिंदगी गुजार सकते हैं तो, देर किए बिना उन्होंने अपनी यह बात परिवार से शेयर की जिससे उनकी यह लव स्टोरी एक अरेंज मैरिज में कन्वर्ट हो गई। सिर्फ 3 महीने के अंदर ही दोनों ने परिवार की उपस्थिति में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को अंगूठियां पहना कर सगाई के बंधन में बंध गए।
कौन हैं रिवाबा जो अब रविंद्र संग बन चुकी हैं एक खूबसूरत बेटी के माता पिता
आपको बताना चाहेंगे रीवाबा सोलंकी का जन्म 1990 में राजकोट के एक परिवार में हुआ था एजुकेशन की बात करें तो यह मैकेनिकल फील्ड से इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकी है। और करणी सेना के साथ सामाजिक तौर पर कई स्तर पर कार्य करने के दौरान इन्होंने भाजपा को एक राजनीतिक दृष्टिकोण से ज्वाइन किया था।
Gujarat | Cricketer Ravindra Jadeja and his wife and BJP leader Rivaba Jadeja attend an event in Jamnagar that has been organised ahead of the filing of nomination for the upcoming #GujaratElections
Rivaba Jadeja will contest from Jamnagar North and file her nomination today. pic.twitter.com/1Ix5tEamf3
— ANI (@ANI) November 14, 2022
वर्तमान में यह जामनगर के नार्थ सीट से एमएलए का चुनाव बहुत ही भरी मतों से जीत के विधानसभा में पहुंची। शादी के सिर्फ 1 साल के अंदर ही यह दोनों एक खूबसूरत बेटी के माता-पिता बने, बेटी का नाम “निध्याना” रखा।
एक नजर रविंद्र जडेजा और उनका परिवार
दोस्तों रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को जामनगर के एक छोटे से गांव में हुआ था इनके पिता जी का नाम श्री अनिरुद्ध सिंह जडेजा है, जो भारतीय सेना में कार्यरत है, वहीं इनकी माता एक नर्स के रूप में अपनी सेवाएं देती थी। सिर्फ 17 साल की उम्र में ही रविंद्र के माता पिता का देहांत हो गया था। क्रिकेट में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए इन्हें कई तरह के पुरस्कारों से नवाजा गया जिसमें “अर्जुन पुरस्कार” सबसे अहम स्थान रखता है।



