
Jaipur: भारत प्राकृतिक सुंदरता से युक्त देश है। भारत देश में ऊंचे ऊंचे पहाड़ झरने नदियां और जंगल बहुत कुछ ऐसा है, जो बेहद खूबसूरत है। अक्सर भारतीयों को अपने देश की खूबसूरती नजर नहीं आती लोग सोचते हैं कि भारत से सुंदर विदेश होंगे विदेशों की खूबसूरती अपनी जगह है, परंतु भारत अद्वितीय खूबसूरती लिए पूरे विश्व में विख्यात है। आज हम भारत के ऐसे गार्डन की बात करेंगे, जो विदेशों से भी ज्यादा खूबसूरत हैं।
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर सिटी गार्डन (Jaipur City Park) की। यह गार्डन जयपुर का ह्रदय है। राजस्थान अपने आप में है खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटक शहरों में से एक है, परंतु राजस्थान के जयपुर में इस सिटी द गार्डन में इस राज्य की और भी ज्यादा वैल्यू बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह गार्डन किसी विदेशी गार्डन से कम नहीं है। गार्डन के कारण राजस्थान की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जाने विस्तार से इस गार्डन के बारे में।
जयपुर का सिटी गार्डन
बताया जा रहा है कि इस गार्डन को बने अभी 1 वर्ष हुआ है, इससे पहले इस गार्डन की जगह डंपिंग यार्ड हुआ करता था। जब से यह गार्डन बना है, तब से जयपुर सिटी में पर्यटकों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोगों के लिए सेल्फी और रील्ज पॉइंट यह गार्डन बन गया है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें इस गार्डन को हाइड पार्क और न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर बनाया गया है। यह पार्क शहर का दूसरा सबसे बड़ा और खूबसूरत पार्क में से एक बन गया है। इस पार्क के पहले चरण में हॉर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि जेसी चीजों का निर्माण हुआ है।
वही दूसरे चरण में एक बड़ा फाउंटेन स्क्वायर, 3 भव्य एंट्री प्लाजा, बॉटनीकल गार्डन, अपर लेक (वॉटर बॉडी), पार्किंग प्लेस और फूड कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस पार्क को सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है जहां बच्चे बूढ़े जवान सबके लिए अलग-अलग जगह निर्धारित की गई है। इस पार्क का एंट्री प्लाजा पूरे गार्डन की जान है लोग एंट्री प्लाजा देखकर ही इस गार्डन में घूमने के लिए बेताब हो जाती हैं।
इन सुविधाओं से सुसज्जित या गार्डन
दोस्त आपको बता दें इस गार्डन की खास बात है इस गार्डन का गेट उसके बाद आता है वाटर बॉडी जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती। इतना ही नहीं इस पार्क में एक चिल्ड्रन प्लेग्राउंड भी बनाया गया है जो 17 स्कल्पचर में बना हुआ है।

इस प्ले ग्राउंड में केबल बच्चों को ही खेलने की परमिशन दी गई है, उनके साथ कोई बड़ा नहीं जाता। इस प्लेग्राउंड को बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए बनाया गया है। इसके बाद आती है पाक की एक और खूबसूरत चीज। दोस्तों मॉर्निंग वॉक के लिए अक्सर बड़े-बड़े शहरों के गार्डन में वाकिंग और जोगिंग ट्रक बना होता है। जिसमें रोजाना लोग जोगिंग करते हैं।
इस प्रकार गार्डन में भी 3.5 किलोमीटर का एक जोगिंग ट्रक बनाया गया है। इसी के साथ जोगिंग ट्रैक के साइड में म्यूजिक सिस्टम के लिए भी सुविधा दी गई है, जिससे जोगिंग के साथ-साथ लोग धीमे और पॉजिटिव संगीत का लुफ्त उठा सके।
52 एकड़ जमीन पर निर्मित हुआ है यह गार्डन
दोस्तों इस गार्डन को बनाने में 52 एकड़ जमीन का इस्तेमाल हुआ है आप सोच सकते हैं कि यह गार्डन कितना बड़ा और खूबसूरत होगा। स्पार्क के निर्माण के बाद मानसरोवर के आसपास के कॉलोनियों में शुद्ध हवा और साफ वातावरण मिलने वाला है।
The city park (RHB JAIPUR) 🙋♂️ pic.twitter.com/kkz848lvrQ
— Rajendra Choudhary (@RAJENDRADHAYA12) March 12, 2023
इस पार्क में चारों तरफ हरियाली है। इसमें कई प्रजाति के फलदार और फूलदार वृक्ष लगे हुए हैं, जो इस गार्डन की खूबसूरती तो बढ़ाते हैं, साथ में वातावरण को भी शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करते हैं। स्पार्क की खूबसूरती रात में और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब चारों तरफ लाइट ही लाइट होती है।
City Park-Mansoravar (cont)
Timings-0500 AM to 0800PM
Entry and parking free
Ample parking space and clean amenities.
A must go for both kids and adults#jaipursightseeing #Jaipur #parks #rajasthantourism pic.twitter.com/XY8NIFtrsS— Santanu Banerjee (@santanu109) March 7, 2023
इस गार्डन में 40 हजार के करीब फूलदार और फलदार वृक्ष है, जो पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनते हैं। राजस्थान में कई बड़े और सुंदर पार्क है। उन सभी गार्डन में राष्ट्रीय ध्वज लोगो को अपने देश की शान को याद दिलाते है। इस पार्क में राजस्थान का अभी तक का सबसे ऊँचा राष्ट्रिय ध्वज है। पार्क में कई स्कल्पचर्स भी है,जो लोगो के बीच आकर्षण का कारण बनते है।
गार्डन को बना लिया है ऑक्सीजन हब
दोस्तों इस गार्डन को ऑक्सीजन हब बना लिया गया है। इस गार्डन के चारों तरफ कई प्रकार के फलदार वृक्ष जैसे एवाकाडो, आम, अमरूद और जामुन आदि के वृक्ष लगाए गए है। इतना ही नहीं इनके साथ कई सारे बांस और नीम के वृक्ष भी लगाए गए है।
City Park, Mansarovar Jaipur.
Latest addition to the green lungs of Jaipur.#jaipursightseeing #Jaipur #parks #rajasthantourism pic.twitter.com/2vvyxssNuP— Santanu Banerjee (@santanu109) March 7, 2023
यह वृक्ष पर्यावरण को कंट्रोल करने के लिए काफी उपयोगी साबित होते है। इस गार्डन में 5000 से भी ज्यादा लोगो का आना जाना होता है। पाक की खूबसूरती के कारण इस पार्क में लोगों का तांता लगा रहता है। छुट्टियों में तो इस गार्डन में लोग फैमिली के साथ हॉलीडे मनाने आते है।



