कार कंपनी Maruti Suzuki सबसे सस्ती कार लेकर आई, यह Car 32 KM से अधिक का माइलेज देगी

0
510
Maruti S Presso CNG
Maruti Suzuki launched the cheapest car will give more than 32 km mileage. All About New Maruti Car Maruti S Presso CNG info.

Delhi: पहले के समय में एक जगह से दूसरी जगह लोग पैदल ही चले जाया करते थे। क्‍योंकि उस समय कार, बाइक, साइकिल यह सब साधन नहीं हुआ करते थे। पर जैसे जैसे नई खोज हुई उसमें कई तरह के व्‍हीकल तथा विमान का निर्माण हुआ।

आज हम एक जगह से जब भी दूसरी जगह जाते है तो बाइक, कार, एयरोप्‍लेन, बस, जहाज, साइकिल इत्‍यादि का इस्‍तेमाल करते है। खुद के साधन की बात करे तो कार, बाइक का उपयोग आजकल ज्‍यादा होता है। साइकिल का जमाना आज के समय में खतम हो चुका है। आज हम देखते है कि कारे भी हर किसी की पहुँच तक आ गई है। ऐसे में हर कंपनी अलग अलग सुविधाओ से युक्‍त नई फीचर्स वाली कार लॉन्‍च करती है।

मारूति सुजुकी कंपनी ने लॉन्‍च की नई सीएनजी कार

कुछ कंपनिया हमेशा ही नया फीचर लेकर कार बनाती है। आज पेट्रोल-डीजल के दामो में जो बढ़ोत्‍तरी हो रही है, उसे देखकर लोग इससे चलने वाली कार का भी उपयोग कम करते जा रहे है।

ऐेसे में सीएनजी बेहतर विकल्‍प के तौर पर लोगो के सामने उभरा है। सीएनजी कारो की मॉंग भी लोगो के बीच काफी है। ऐसे मे मारूति सुजुकी कंपनी (Maruti Suzuki) ने भी डिमांड के चलते सीएनजी (CNG) की नई कार लॉन्‍च की है।

मारूति के पास हुई 10 सीएनजी कार

आपको बता दे कि मारूति सुजुकी कंपनी ने एस-प्रेसो हैचबैक का नया सीएनजी वेरिएंट (Maruti Suzuki S Presso CNG hatchback) पेश किया है। इस नये सीएनजी वर्जन के साथ मे अब इस कार की कीमत 5 लाख 90 हजार रूपये होगी। इस रेट पर यह कार बाजार मे मिलनी शुरू हो जायेगी।

इस नये वेरिएंट के साथ वाली सीएनजी कार की बात करे तो यह पूरे 32.73 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है। मारूति सुजुकी ने इसके पहले भी सीएनजी की कई कार लॉन्‍च की है। इसे पेश करने के बाद में मारूति सुजुकी के पास पूरी 10 ऐसी कार हो जाएंगी जोकि सीएनजी से चलती है। इन 10 कारो में ऑल्‍टो, स्‍विफट तथा अर्टिगा (Alto, Swift, Ertiga) भी शामिल है।

एस-प्रेसो सीएनजी 2 वेरिएंट के साथ हुई लॉन्‍च

इस कार के 2 वेरिएंट पेश किये गये है। पहला वेरिएंट एलएक्‍सआई (LXI) है तथा दूसरा वेरिएंट वीएक्‍सआई है। जिसमे से पहले वेरिएंट एलएक्‍सआई की कीमत 5 लाख 90 हजार रूपये है। वही वीएक्‍सआई की कीमत 6 लाख 10 हजार रूपये है।

इस कीमत पर एक्‍स शौरूम में कार आपको दिल्‍ली में मिल जायेंगी। इस नये वंरिएंट में इंजन का किसी भी प्रकार से बदलाव नही है। इन नये वेरिएंट में भी आपको पहले की ही तरह 1.0 लीटर तथा 3 सिलेंडर के साथ पेट्रोल इंजन मिलेगा।

इस इंजन से पहले की ही तरह 65 बीएचपी तथा 113 एनएम का टॉर्क उत्‍पन्‍न होगा। पर सीएनजी मोड में यह थोड़ा कम हो जायेगा क्‍योंकि सीएनजी सिर्फ 5 स्‍पीड का मैनुअल गियरबॉक्‍स देती है। जिससे यह घटकर 56 बीएचपी तथा 82 एनएम का हो जायेगा।

इस कार में यह फीचर्स है मौजूद

मारूमि सुजुकी कंपनी की जो सीएनजी कार (CNG Car) है उसका नाम एस प्रेसो (Maruti S Presso) है। यह कार इंटेलिजेंट फ्यूल इंजेक्‍शन, इलेक्‍ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स, स्‍टेनलेस स्‍टील पाइप जो कि इसके साथ जॉइंट होते है उनके साथ में ही सीएनजी की इंटीग्रेटेउ वायरिंग तथा हार्नेस के साथ आती है।

एस सीएनजी सिस्‍टम की हम बात करे तो यह माइक्रो स्विच के साथ आती है। जिससे फायदा यह होता है कि जब आप सीएनजी भराते है, तो आपकी कार स्‍टार्ट नही होगी। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के जो सीनियर एक्‍जक्‍यूटिव है उनका नाम शशांक श्रीवास्‍तव है।

वह बताते है कि एस प्रेसो जो नई सीएनजी कार है वह एसयूवी की डिजाइन से प्रेरित है, जिस कारण से इसकी बिक्री काफी ज्‍यादा मार्केट में हो रही है। उन्‍होंने बताया कि इसकी अब तक हमने 2.26 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here