
Jabalpur: वर्तमान समय में डेकोरेशन का व्यापार (Decoration Business) ऐसा व्यापार है, जो कभी बंद नहीं हो सकता क्योंकि व्यक्ति अपने छोटे बड़े फंक्शन में डेकोरेशन टेंट स्टेज की व्यवस्था करते ही हैं। शादी पार्टियों (Marriage Parties) में देखा जाए तो यह व्यापार उड़ने लगता है। आज का डिजिटल समय लोगों के लिए अच्छे से अच्छा व्यापार और अच्छी कमाई लेकर आया है।
कहते हैं एक बार समय बीतने के बाद दोबारा नहीं लौटता, इसीलिए लोग अपने अच्छे यादगार क्षणों को कैमरे में कैद कर लेते हैं और बाद में उन्हें देखकर बीते वक्त को याद करते हैं। ज्यादातर लोग शादी या अपने बच्चे के पहले जन्मदिन की खुशी पर अच्छे से अच्छा डेकोरेशन कराते हैं जो लोगों के मन को काफी लुभाता है।
फ्लावर डेकोरेशन लाइटिंग डेकोरेशन या फिर बलून डेकोरेश इस वक्त की ट्रेंडिंग डेकोरेशन है। जन्मदिन के अवसर पर बलून डेकोरेशन की सबसे ज्यादा मांग होती है और शादियों में फ्लावर और लाइटिंग की। आप कुछ ही घंटों की मेहनत में हजारों रुपए कमा सकते हैं। जब से लोगों को ऑनलाइन व्यवस्था मिली है, तब से लोगों का काम करने का तरीका बदल गया है।

वर्तमान समय में कई ऐसे ऑनलाइन साइट चल रही है, जो ऑनलाइन जगह उपलब्ध कराते हैं और साथ ही डेकोरेट भी करते हैं। वे एक कमरे हॉल या फिर एक लोन को डेकोरेट करने के हिसाब से पैसे लेते हैं। यदि आप से कोई एक होल या रूम डेकोरेट कराया जाता है, तो आप उस काम के 4 से 5000 Rs कमा सकते हैं।
छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है इस व्यापार को
यदि आप चाहें तो इस व्यापार को छोटे से शुरू करते हुए बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं। यदि आप शुरुआत में ही बड़ा लेवल ले जाते हैं, तो उसमें आपको एक बड़ी सी टीम और ढेर सारी लागत की जरूरत होती है, जो शायद शुरुआत में मुमकिन ना हो। परंतु यदि आप छोटे स्तर से सीखने के उद्देश्य से काम करते हैं, तो आप बाद में जाकर बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर पाएंगे।

इस व्यापार में मात्र 10000 Rs की लागत से आप इस व्यापार को बहुत अच्छी तरह से शुरू कर सकते हैं। आपके के पास इस व्यापार को करने के लिए ढेर सारे प्लेटफार्म होंगे, जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिर आप इस व्यापार को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं, याने सीजन वाइस जैसे शादियों के सीजन में आप साल भर का पैसा कमा सकते हैं।
आप साल के 12 महीनों काम करना चाहते हैं, तो भी आपके लिए यह व्यापार बहुत अच्छा और सही साबित होने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे व्यापार के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत होगी। तो हम आपको बता दें आप इस व्यापार को छोटे स्तर से भी शुरू करेंगे तो आपको डेकोरेशन की कुछ सामानों की जरूरत जरूर पड़ेगी।
जाने छोटे या बड़े डेकोरेशन के लिए किन सामग्री की जरूरत होती है
यदि आपने अपने व्यापार को छोटे या मीडियम स्तर से शुरू किया है, तो आपको कुछ चीजों की जरूरत तो पड़ेगी जैसे आर्टिफिशियल फूल गुब्बारे और गुब्बारों को फुलाने वाली मशीन यदि ग्राहक ताजे फूलों का डेकोरेशन चाहता है, तो आपको किसी माली से संपर्क बनाना बेहद जरूरी होगा।
आपका व्यवहार ही आपके व्यापार को कारगर बनाएगा और यदि आप किसी शादी के स्टेज या लोन को डेकोरेट करने वाले हैं, तो आपको ऊपर दी हुई चीजों के अलावा भी कई सारी चीजों की जरूरत होगी शादी का प्रोजेक्ट एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होता है।
उसके लिए कुछ खास चीजें जैसे रंग-बिरंगे फूल, पत्ते, लाइट्स, गुलदस्ते, लेड मोटिफ लाईट, ट्री लाईट, एलईडी लाइट्स, सनमाइका, मेज, सोफे, सोफे-मेज के कवर आदि जैसी चीजों की जरूरत होती है। इस डेकोरेशन में इन्वेस्टमेंट ज्यादा होता है, परंतु मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है। आपका इन्वेस्टमेंट शादियों के सीजन में पूरा कबर हो जाता है। इस व्यापार की यह खासियत है।
बड़े स्तर के लिए कितनी जगह की होगी जरूरत और कितनी लागत आएगी
आप काम छोटे स्तर से करें या फिर बड़े स्तर में आपको डेकोरेशन के सामान को सुरक्षित रखने के लिए किसी एक निश्चित जगह की जरूरत अवश्य पड़ेगी। यदि आपका व्यापार छोटे स्तर से हो रहा है, तो आप अपने घर के किसी एक कमरे में अपने सजावटी सामान को सुरक्षित ढंग से रख सकते हैं।

यदि आप बड़े पैमाने जैसे कि शादी पार्टी के डेकोरेशन का सामान रखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बड़ी जगह की जरूरत होगी। अब हम लागत की बात करें, तो यदि आपका काम छोटे स्तर यानी किसी बर्थडे पार्टी मैं बलून डेकोरेशन या फिर फ्लावर डेकोरेशन का काम है, तो आपका काम 10000 से 12000 Rs में दौड़ेगा।
यदि आप किसी बड़े फंक्शन जैसे शादी समारोह रिसेप्शन या फिर किसी प्रोग्राम के हॉल को डेकोरेट करते है तो उसके लिए कुछ विशेष सामानों की जरूरत होती है, जो बड़े और छोटे हो सकते हैं। उन वस्तुओं का मूल्य भी ज्यादा होगा बड़े पैमाने से काम शुरू करने के लिए आपको 600000 से 700000 Rs की लागत कम से कम लगानी ही होगी।



