इस बिज़नेस से होगी मोटी कमाई, केवल 850 रुपये की मशीन खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू करें

0
10383
Patato Chips Business
Potato Chips Business will give you huge income. How to start Potato Chips Business in low budget. Buy Potato Chips Making Machine.

Jabalpur: हर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होता जो किसी दूसरे की नौकरी करना पसंद करे। कुछ लोग भले ही बेरोजगार ही क्यों ना रह जाए, लेकिन वह किसी दूसरे की नौकरी नहीं करते। आज के समय मे व्यक्ति नौकरी के पीछे ना भागकर बिजनेस करने में मन लगा रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि उन्हे अच्छा फायदा मिल सके।

अगर आप भी नौकरी ना करके स्वयं का कोई बिज़नेस करना चाह रहे हैं। लेकिन आपके पास उस बिजनेस को करने के लिए बजट नहीं है या फिर कुछ और करना तो चाह रहे है, पर बजट को देखकर चुप हो जाते है। तो हम आपके लिए आज छोटे से बिजनेस से संबंधित जानकारी लाएं है।

इस बिजनेस को आप थोड़ा सा अपना टाइम निकालकर इस शुरू कर सकते हैं। चाहे तो आप इसको पूरे टाइम भी कर सकते है। जिन लोगो के पास व्यवसाय को करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, फिर भी वह इस बिजनेस को कर सकते है। जब भी किसी के पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं होते है, तो वह यही सोचते रहते की ऐसा कौन सा बिजनेस करे कि वह कम से कम पैसे में हो जाए।

कम पैसे में करे आलु चिप्स बनाने का अच्छा व्यवसाय

अगर आपका बजट अच्छा हो और आप कोई बड़ा बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल कर सकते हैं। परन्तु जिसका बजट ज्यादा नहीं है, उनको हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है। जिसमे कम पैसे में अधिक मुनाफा होगा। वह बिजनेस हैं आलू चिप्स बनाने का बिजनेस (Potato Chips Business)।

आलू चिप्स (Aalu Chips) जिसे हर कोई खाना पसंद करते है। यह बिजनेस खूब चलता है। इसे बच्चे भी बहुत ज्यादा खाते है परन्तु आपको लगता होगा कि आलू चिप्स बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और महंगी मशीन की भी जरूरत पड़ती होगी। परंतु ऐसा नहीं है, इस बिजनेस में कम लोगों की तथा कम पैसो की आवश्यकता होती है।

Potato Chips Making Machine File Photo Credits: Amazon.

आपने देखा होगा कि आलू चिप्स बनाने के बहुत बड़े-बड़े प्लांट होते हैं। लेकिन आप बडा बिजनेस नहीं करना चाहते हैं, तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सिर्फ़ 800 रुपए की मशीन खरीद सकते है, क्योंकी मार्केट में मात्र 800 रुपए आलू चिप्स बनाने की मशीन मिल जाती है।

यह मशीन स्वयं ही बना लेती हैं चिप्स

आपको बता दें कि यह आलू चिप्स बनाने की मशीन Amazon पर भी उपलब्ध हैं। आप चाहे तो अमेजान से भी आलु चिप्स बनाने की मशीन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह आलू चिप्स बनाने की मशीन स्वयं ही चिप्स बना लेती है। जिससे इस मशीन से घर बैठे ही काम हो जाता है, ऐसे बहुत से लोग है जो यह काम कर रहे हैं।

फंडिंग नहीं है तो बैंक से ले सकते हैं लोन

अगर आप आलू चीप्स बनाने का कोई बड़ा प्लान्ट खोलना चाहते है और आपके पास कोई फंडिग या पैसे नहीं है, तो आप पीएमईजीपी या सरकारी मुद्रा लोन से सम्बंधित कुछ लोंन ले सकते हैं।

loan and money
Loan and money presentation file image.

इसके अलावा बैंक की तरफ से आपको लोन नहीं दिया जा रहा है, तो आप बॉस हेल्प लोन जो कि एक प्रकार का एनजीओ है। उससे भी कुछ पैसे की हेल्प ले सकते हैं। इस लोन की सबसे अच्छी बात यह है। इसमें मिले लोन के पैसे को आपको रिटर्न नहीं करना पड़ता।

हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है। ताकि आपको उस बिजनेस से नुकसान कम हो और मुनाफा ज्यादा हों। ताकि आप एक सफल बिजनसमेंन बन सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here