नए नियम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस और RC बनाने के लिए एक्स्ट्रा पैसा नहीं लगेगा, घर बैठे ऐसे बनवाइये

0
1643
Driving License Rules
Driving License and RTO Rules demo photo.

Delhi: वह समय जब हमारे देश में सभी लोग आपदा का सामना कर रहे थे। उस समय बहुत से लोगों के साथ ऐसा हुआ कि लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की एक्‍सपाइरी डेट खतम हो गई। हम सभी जानते है कि जब भी हमारा लाइसेंस एक्‍सपायर होता है, तो उसे फिर से नवीनीकृत करवाना होता है। हालांकि इसे रिन्‍यू करवाने के लिये लगभग साल की छूट सरकार की तरफ से दी जाती है। लेकिन इसे रिन्‍यू तो हमें कभी ना कभी करवाना ही पड़ता है।

अक्‍सर ही डॉक्‍यूमेंट बनवाने आरटीओ के काटने पड़ते है चक्‍कर

जिसके लिये हम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) जाते है। ड्राइविंग लाइसेंस हो या फिर आर सी यह ऐसे डॉक्‍यूमेंट है जिनके लिये हमें अक्‍सर ही शहर के पास स्थित आरटीओ के चक्‍कर काटने पड़ते है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि चाहे इन्‍हें बनवाना हो या फिर रिन्‍यू करवाना।

यह काम आरटीओ ऑफिस में ही होते है। इस काम के लिये हमें काफी बार पैसे भी खर्च करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। चाहे आप दिल्‍ली शहर से हो या फिर इंडिया के किसी भी शहर से अब से आपको चाहे ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो, इसे रिन्‍यू कराना हो या फिर डूप्‍लीकेट डीएल (Duplicate DL) बनवाना हो।

New Toll Plaza Rules 2022
National Highways Road In India File Photo.

इसके लिये अब आपको ज्‍यादा परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं होगी। ना ही आप को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के बार बार चक्‍कर काटने पड़ेगे। इसके लिये अतिरिक्‍त पैसे खर्च भी अब आपको करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्‍योंकि अब से यह कार्य आप घर पर बैठकर ही कर पायेंगे।

आधारकार्ड की सहायता से घर पर ही बना पाएंगे लाइसेंस

आप को बता दे अब से आधार कार्ड (Aadhar Card) की सहायता से घर पर बैठकर ही आप बहुत से जरूरी दस्‍तावेज बना सकते है। नई सुविधा के अनुसार आधार प्रमाणीकरण की सहायता से आप घर में बैठकर ही ड्राइविंग लाइसेंस, स्‍वामित्‍व का हस्‍तांतरण, वाहन पंजीकरण इसके अलावा भी ऐसे 58 नागरिक केंद्रीय सेवाओं को आप स्‍वयं से ऑनलाइन कर सकते है।

राजमार्ग मंत्रालय तथा सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस माह सितंबर में ही एक नई सूचना जारी की है। जिसके अनुसार अब से लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये तथा लोगों को होने वाली अनावश्‍यक परेशानी को दूर करने के लिये सिर्फ आधार कार्ड का उपयोग करके आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट के कार्य करने कि सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। यह लाभ लोगों को इसलिये दिया जा रहा है, ताकि लोगो का समय तथा होने वाली परेशानी कम हो।

लोगो के समय और पैसे की होगी बचत

अक्‍सर ही जब हमें आवश्‍यक दस्‍तावेज जैसे डीएल, आरसी (RC) या फिर गाडि़यो का रजिस्‍ट्रेशन करवाना हो तो शहर जाकर आरटीओ ऑफिस में लंबी लाइन लगानी पड़ती है। पूरे दिन परेशान होने के बाद भी ऐसा हो जाता है कि हमारा काम नहीं हो पाता।

इस परेशानी को देखते हुये सड़क तथा राजमार्ग मंत्रालय ने लोगों को कुछ सुविधा दी है। ऑनलाइन आधारकार्ड वेरिफाई (Online Aadhar Card Verify) करके दस्‍तावेज को बनाने से ग्राहक फेसलेस तथा कांटैक्‍टलेस प्रकार से अपने समय को बचा पायेगा। अब से आप लाइसेंस से रिलेटेड जितनी भी सेवा है, उसे आधार प्रमाणीकरण करके एक्‍सेस कर सकते है। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होगी इससे पैसा ओर समय दोनों की ही बचत होगी।

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्‍यू इस प्रकार ऑनलाइन करें

यह कार्य आप ऑनलाइन किस प्रकार कर पाएंगे आइये ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्‍यू (Driving License Renew) करने के उदाहरण द्वारा समझते है। मान लीजिये आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्‍यू करवाना है तो सबसे पहले आपको परिवहन सेवा की जो वेबसाइट होगी उस पर जाकर क्‍लिक करना होगा।

Driving Licence Apply
DL New Rules 2022: How to Apply for Driving Licence Online In Hindi. You can easily use Sarathi website to apply Driving Licence.

इसके लिये आप किसी भी वेब ब्राउजर का इस्‍तेमाल कर सकते है। जब आप परिवाहन सेवा की वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको होमपेज में दिये गये ऑप्‍शन में से ड्राइविंग लाइसेंस से रिलेटेड जो सेवा का ऑप्‍शन होगा उसे सेलेक्‍ट करना होगा।

यहा आकर आपको अपने स्‍टेट का नाम लिखना होगा। जिसे आप लिस्‍ट से चूज कर सकते है। स्‍टेट चुनने के बाद में एक और पेज खुलेगा, इसमें डीएल नवीनीकरण (Renewal on Driving License) का ऑप्‍शन होगा उसे आपको चुनना होगा।

इसके बाद में आपको अपनी डिटेल्‍स देनी होगी। फिर नेक्‍स्‍ट पर आपको क्‍लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने सभी डॉक्‍यूमेंट भी अपनलोड करने होंगे। अंत में फोटो और साइन अपलोड करना होगा। फिर पेमेंट करके अपना स्‍टेटस वेरिफाई कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here