
Photo Credits: Twitter(AwanishSharan)
Delhi: आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति की जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। लेकिन अपने शौक और सुकून की तलाश में एक चाय वाला बनकर चाय बेच रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होकर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) द्वारा इंजीनियरिंग कार्य को छोड़कर चाय की होटल चला रहा है।
देखने और सुनने में ये बात बहुत ही अजीब लगती है की लाखों के पैकेज में काम करने वाला एक आदमी चाय बेच (Selling Tea) रहा है। परंतु ये सत्य है। इस व्यक्ति की शख्सियत ही बहुत अनोखी है। ऐसे व्यक्ति हजारों करोड़ों में बिरले ही देखने को मिलते है। उसकी कुछ बातों के अंश इस प्रकार है। ‘भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो ऐसा इंसान बनना है मुझे।’ कुछ ऐसी ही शख्सियत बनने की चाहत है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का परिचय
वैसे तो यह व्यक्ति किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है और इसने अपना परिचय अपनी चाय के ठेले पर बहुत ही खूबसूरती से लिखा हुआ है, जिसमें उसने लिखा है की वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, उसके बताए अनुसार की मैं कई नामी कंपनियों में काम कर चुका हूं, जिसमें विप्रो, बिजनेस इंटेलिजेंस और ट्रस्ट सॉफ्टवेयर जैसी नामी कंपनियां है।
इन कंपनियों में कार्य के दौरान पैसा भरपूर मिलता है और सुख सुविधाएं भी भरपूर मिलती है, किंतु दिल में सुकून नहीं आता है। मैं हमेशा से बिजनेस करना चाहता था, किंतु सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद आसानी से इंजीनियरिंग की नौकरी मिल गई, जिससे मेरा बिजनेस करने का सपना कहीं जाकर मंदा हो गया, किंतु दिल में एक टीस बन कर रह गई कि मैं बिजनेस नहीं कर पाया।
उन्होंने बताया कि वह चाय के बहुत बड़े शौकीन है और यदि उन्हें अपनी मनपसंद चाय मिल जाए तो उनका काम करने का जोश दुगना हो जाता है और लगभग हर दिन उनकी टेबल पर चाय आती थी, लेकिन उस चाय को पीने के बाद उन्हें वह सुकून और तरोताजापन महसूस नहीं होता था, जो की होना चाहिए था। इन्हीं सब बातों से प्रेरित होकर उन्होंने अपने चाय के बिजनेस को शुरू किया। इस प्रकार वो बन गए सॉफ्टवेयर इंजिनियर चायवाला।
छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का बयान
छत्तीसगढ़ राज्य के आईएएस अफसर अवनीश सरण (IAS Awanish Sharan) द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर इनकी जानकारी और फोटो अपलोड की, जिससे इन सॉफ्टवेयर इंजीनियर चायवाला की कहानी हम तक पहुंच पाई।
अवनीश शरण का कहना है कि आज के समय में इनके जैसे इंसान मिलना बहुत ही आश्चर्य की बात है , जो एक मल्टीनेशनल कंपनी के एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठकर अपने कार्य को करता है और जिसके अंडर कई वर्कर होते है। वह व्यक्ति अपने सुकून की तलाश में चाय बेचने लगता है।

यह वह आदमी है, जिसे रूपयो पैसे का कोई मोह नहीं केवल अपने सुकून और पैशन से मतलब रखता है। सरण जी का कहना है कि आज के समय में इतनी ईमानदारी देखने को कहा मिलती है। उन्होंने ये भी कहा की काम कोई भी हो छोटा बड़ा नही होता, बल्कि उसमे पैशन और सैटिशिकेशन होना चाहिए।
इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने वाली चाय
सॉफ्टवेयर ‘इंजीनियर चायवाला’ (Engineer Chaiwala) अपनी दुकान पर तीन प्रकार की चाय और साथ में पोहा भी बनाते है। एक बोर्ड जिसमे सभी चाय के नाम और उनकी कीमत लिखी हुई है। उनके ठेले पर लिखा है कि इम्यूनिटी चाय 8 रुपए, साउथ इंडियन कॉपी 15 रुपए, मसाला चाय 8 रुपया और नागपुरी तर्री पोहा 12 रुपए। इस प्रकार उनकी दुकान में जो भी आइटम बनता है, उसका पूरा विवरण दुकान पर लिखा हुआ मिल जायेगा।
आज के समय में इतनी ईमानदारी कहाँ दिखती है…सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने!!
‘इंजीनियर चायवाला’ with job satisfaction.😊PC: SM pic.twitter.com/8Q6vvEN34S
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2020
छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश सरण की ट्विटर पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया और देखते ही देखते उनकी पोस्ट ने खबरों की सुर्खियां पकड़ ली। दो दिन के अंदर इस पोस्ट पर 419 लोग रीट्वीट कर चुके हैं। साढ़े तीन हजार लोगों ने लाइक और 52 ने इस पर कमेंट किया है।



