अब ट्रैन यात्री स्टेशन पर टिकट नही ले पाएंगे, काउंटर बंद हो सकते हैं, भारतीय रेलवे का यह प्लान जान लें

0
3712
Indian Railway tickets
Indian Railway File Photo.

Presentation File Photos Used

Delhi: रेल मे यात्रा करना प्रत्येक व्यक्ति पसन्द करता है। पहले जब लोग ट्रेन मे सफर करते थे। उस समय पहले से ही स्टेशन मे पहुंच जाते थे। ताकि ट्रेन के आने से पहले टिकट ले सके। पहले ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती थी। टिकट काउन्टर (Railway Ticket Counter) से ही टिकट लेनी पड़ती थी। आज के इस डिजिटल जमाने में टिकट काउन्टर से टिकट लेने का चलन खत्म होता जा रहा है।

ऐसे में यह खबर आ रहीं है कि सरकार भी इस चलन के चलते टिकट काउन्टर को बंद कराने की योजना बना रहीं है। जी हां यह जानकारी पूरी तरह सच है की Railway Department टिकट काउन्टर बंद करने की पूरी तैयारी कर चुका है।

रेल्वे की नई तैयारी अब टिकट काउन्टर करेगी बंद

यह खबर रेल यात्रियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है। क्योंकि आज तक रेल्वे स्टेशन पर लोगों ने एक टिकट काउन्टर हमेशा ही देखा है। लेकिन अब वह टिकट काउन्टर लोगों को स्टेशनों पर देखने नहीं मिलेगा। जो कि एक नई चीज लोगों के लिए होगी।

Indian Railway
Indian Railway Train file photo

कहा जा रहा है की रेलवे डिपार्टमेंट टिकट काउंटर को पूरी तरह बंद करने की सारी तैयारी कर चुका है। बस बहुत ही जल्द इस पर अमल भी हो जाएगा। हालाकि यह बात अलग है कि इस प्रकार का कदम उन व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है।

जो कि ऑनलाइन बुकिंग करने कि जगह में टिकट काउंटर पर खड़े हो कर तुरंत ही टिकट खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। भारतीय रेलवे के द्वारा उठाए गए इस तरह के कदम से लोग आज से कहीं ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग करेंगे और लोग इसी पर पूरी तरह निर्भर हो जाएंगे।

इस वर्ष रेल्वे 300 टिकट काउन्टर को करेगी बंद

रेलवे डिपार्टमेंट हर विषय की जानकारी अपनी Official वेबसाइट पर देता है। इस विषय की भी जानकारी Railway Department ने वेबसाइट पर देकर बताया। Railway विभाग ने बताया कि देश में हम टिकट काउन्टर बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। हालाकि सभी टिकट काउंटर को इक्कठे साथ मे बंद नहीं करेंगे।

Railway Train

यह महत्वपूर्ण कदम अलग अलग विभिन्न चरणों में उठाया जाएगा। रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा इस साल कुल 300 टिकट काउन्टर को बंद करने का टार्गेट फिक्स किया गया है। इसी प्रकार कार्य करते हुए प्रत्येक टिकट काउंटर धीरे-धीरे पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे।

टिकट बुकिंग करने में 80 प्रतिशत आईआरसीटीसी की हिस्सेदारी

आपको बता दे कि इस फैसले के बाद सबसे ज्यादा आईआरसीटीसी को फायदा पहुंचेगा। क्योंकि जब टिकट काउन्टर बंद कर दिए जाएंगे तो लोग Online ही टिकट को बुक करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार बात करे तो अभी हाल में कुल टिकट बुकिंग करने में आईआरसीटीसी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है।

Jalsu nanak halt Railway station
Railway station is India Demo Photo

आपको बता दे कि आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग मैं कुल 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। रेलवे ने जो यह जो नया फैसला लिया है उससे लोगों का Online Booking करना पहले से बहुत बढ़ जाएगा। हालाकि अभी भी लोग ऑनलाइन बुकिंग ज्यादा करते है।

इस ताजा Railway Decision के बाद से यह बुकिंग का नंबर और भी बढ़ जाएगा। हालाकि रेलवे इस फैसले को लेने के बाद तुरंत ही इसे Apply नहीं करेगी। इसे लागू करने के पहले Railway ने एक संसदीय समिति की जानकारी मांगी है। इस सलाह के मिलने के बाद ही Railway इसे Apply करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here