
Photo Credits: Instagram
Mumbai: आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी अनजान नहीं है। एक आम आदमी से लेकर अमीर आदमी तक फिल्मी दुनिया से मतलब रखता है और फिल्मी खबरों को बड़े ही चाव और ध्यान से सुनता है। आज का समय बहुत ही भागदौड़ और टेंशन से भरा हुआ है।
हर आदमी के जीवन में बहुत सारी परेशानियां और मुश्किलें खड़ी रहती हैं हर कोई इन परेशानियों से उबरने का प्रयास करता है और जब थक जाता है, तो अपना मूड फ्रेश करने के लिए फिल्में देखना, फिल्मी गॉसिप, फिल्मी न्यूज़, फिल्मी सितारों से जुड़ी खबरों को बड़े ही ध्यान से सुनता है और फिल्में देखकर अपने मन को फ्रेश करता है। आज के समय में मनोरंजन का एक सरल और सस्ता साधन फिल्में देखना ही है।
सलमान खान (Salman Khan) बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है उनके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं और सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करना हर एक अभिनेत्री का सपना होता है और वह सलमान खान के साथ काम करने के लिए बहुत ही मेहनत करती है।
सलमान खान स्वभाव से बहुत ही अच्छे और मदद की भावना से भरे हुए व्यक्ति हैं। वह हर एक नई अभिनेत्री को लांच करते हैं, ताकि वह अपने कैरियर में सफलता प्राप्त कर सके। परंतु कहते हैं कि किसी की अच्छाइयों को हर कोई नहीं समझ सकता इसी प्रकार सलमान खान की अच्छाइयों को भी लोग समझ नहीं पाते।
फिल्मी गॉसिप और अपने अपने विचार व्यक्त करने लगते हैं, जिसमें अधिकतर लोगों के विचार नेगेटिव होते हैं लेकिन इन सभी लोगो के इस प्रकार के नेगेटिव विचारो से क्या कर सकते हैं। फिल्मी सितारे इन सभी बातों को ज्यादा ध्यान नहीं देते क्योंकि वह जानते हैं की आम लोगों की आदत होती है, एक सफल व्यक्ति को ट्रोल करना।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पंजाब की रहने वाली एक मशहूर कलाकार है, जिन्होंने छोटे-मोटे स्टेजो पर अपनी कला का रंग बिखेरा हुआ है, किंतु अभी हाल ही में उन्हें फिल्मों में साइन किया जा रहा है, जो कि सलमान खान द्वारा पहली फिल्म मैं लिया जा रहा है जिसका नाम भाई जान है।
यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म है, क्योंकि मैंने ऊपर भी लिखा है की फिल्मी गॉसिप आम लोगों द्वारा भरपूर किया जाता है उसी सिलसिले में शहनाज गिल फिल्म इंडस्ट्री मेंबहुत ही सुर्खियां बटोर रही हैं।
Beautiful! ❤️#ShehnaazGill was clicked in the city earlier today. pic.twitter.com/hOrxRlCO7v
— Filmfare (@filmfare) August 27, 2022
लोगों का कहना है कि आज तक किसी भी अभिनेत्री ने इस प्रकार की कोई सुर्खियां नहीं बटोरी जितनी शहनाज गिल को मिल रही हैं, लोगों का यहां तक भी कहना है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शहनाज गिल को सलमान खान ने अपनी फिल्म भाई जान से निकाल दिया है अब यह कितना सच है या गलत है यह हम नहीं कह सकते।
सलमान खान का फॉर्महाउस और शहनाज गिल
फिल्म इंडस्ट्री में शहनाज गिल पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर हैं और वह एक बहुत ही काबिल और नेक अभिनेत्री हैं अपने काम के प्रति समर्पित और मेहनती अभिनेत्री है लेकिन मैंने ऊपर भी बताया है कि लोग फिल्मी गॉसिप और अपने नेगेटिव विचार हमेशा मीडिया और ऑनलाइन में डालते रहते हैं।
जिसमें खबरें सुर्खियां पकड़ लेती हैं इन्हीं खबरों में यह भी सुना जा रहा है कि शहनाज गिल को ट्रोल करते हुए कहा गया है कि सलमान खान ने अपनी फिल्म भाई जान से उनको अलग कर दिया है और इसी कड़ी में यह भी कहा गया है कि शहनाज गिल इस फिल्म में अपनी जगह पाने के लिए सलमान खान के साथ उनके फार्म हाउस जाएगी।
जिससे उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म भाई जान से नहीं निकाला जाएगा और वह अपनी फिल्म भाईजान में सलमान खान की मर्जी से काम करेंगी, किंतु इन सुर्खियों में कितना सच है कितना गलत है, यह हम सभी नहीं समझ सकते। लोगों के नेगेटिव विचार हैं, जो अभिनेत्री की मेहनत और उनके कैरियर और चरित्र को नहीं देख सकते।
शहनाज गिल का कैरियर और उनका सलमान खान के फार्म हाउस जाना
फिल्म इंडस्ट्री में यह खबर बहुत ही जोर शोर से चल रही है की कोई भी बड़ी अभिनेत्री जो अपने कैरियर में सफलता प्राप्त कर चुकी है। वह सलमान खान के फार्म हाउस मैं अपनी कई रातें गुजार चुकी है। अब यह लोगों के ट्रोल करने के तरीके और उनकी कैरियर की ऊंचाइयों को देखते हुए अपने नेगेटिव विचार रखे गए हैं।
इसी कड़ी में यह सुर्खियां भी चल रही है की शहनाज गिल को सलमान खान ने अपनी फिल्म भाई जान से अलग कर दिया है और इस फिल्म को फिर से पाने के लिए शहनाज गिल सलमान खान के साथ उनके फार्म हाउस पर अपनी रातें रंगीन करेंगी, जिससे उन्हें और भी बड़े फिल्म बैनर के तले बड़ी बड़ी फिल्में मिलेंगी और सफलता प्राप्त करेंगे।
आम लोगों की नजरों में शहनाज गिल के कैरियर उनकी मेहनत और संघर्ष को नजरअंदाज कर दिया है। हाल ही में एक खबर और चल रही है कि सलमान खान के घर में जो पार्टी थी उसमें शहनाज गिल बहुत ही सज सबर कर उनकी पार्टी में पहुंची थी।
सलमान खान से अपनी नज़दीकियां बढ़ाते हुए बहुत देर तक बातें करती रही, जिससे लोगों को लगा की वह सलमान खान को अपनी बातों में ले रही हैं और सलमान खान को पटा रही है। इस तरह की सुर्खियां फिल्म इंडस्ट्री में होना एक आम बात है।
सलमान खान का बैचलर होना
फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान एक बैचलर पर्सन है, उन्होंने अपनी एक निश्चित आयु तक विवाह नहीं किया। और लोगों की फिल्मी गॉसिप और नेगेटिव विचारधाराओं का एक मुख्य कारण सलमान खान का बैचलर होना भी है ऐसा नहीं है कि हर अभिनेता आम पब्लिक से ट्रोल नहीं होता लेकिन सबसे ज्यादा सलमान खान अपने अविवाहित जीवन के कारण ही ट्रोल किए जाते हैं।
बॉलीवुड में यह खबर जोर शोर से चल रही है की सलमान खान शहनाज गिल को अपनी फिल्म भाईजान में लेने के लिए उन्हें अपने फार्म हाउस में ले जाएंगे और इस फिल्म में सलमान खान और शहनाज गिल दोनों ही फिल्मी भूमिका निभाएंगे। दीपावली तक यह फिल्म रिलीज होकर आम जनता के समक्ष आ जाएगी।



