देखें Apache Helicopter और Fighter Jet Plane के युद्ध में कौन भारी पड़ा: VIDEO

0
791
Apache Helicopter Info
Checkout Amazing capabilities of Apache Helicopter. India received it's first batch of Apache helicopters. Apache Helicopter can defeat Fighter Jet Plane: Ek Number News

Photo Credits: Twitter Video Crap

आज के युग में वह देश पूरी दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माना जाता है, जिसके पास अच्छे लड़ाकू विमान हो या परमाणु संपन्न हो। आज के समय में सभी देशों में लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर बनाने और खरीदने की होड़ लगी हुई है। भारत ने भी कल ही लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे ख़रीदे हैं।

आपको बता दें की मंगलवार की सुबह वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल BS धनोआ की लीडरशिप में पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 8 अपाचे हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। यह वही पठानकोट एयरबेस है, जहां 2016 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने आतंकी घटना को अंजाम दिया था।

पठानकोट एयरबेस पर AIF में शामिल होने से पहले अपाचे हेलिकॉप्टर के सामने भारतीय परंपरा के साथ नारियल फोड़कर पारंपरिक रूप पर अपाचे का भारतीय वायुसेना के बेड़े में स्वागत किया गया।

यह Apache Helicopter हवा में कितना ताकतवर है, यह एक वीडियो में दिखाया गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक अपाचे हेलिकॉप्टर और एक लड़ाकू जेट विमान की प्रतियोगिता या युद्ध दिखाने की कोशिश की गई है।

इसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की अपाचे हेलीकॉप्टर दुश्मन के लिए कितना घातक साबित हो सकता है। अब भारतीय वायु सेना में अपाचे हेलिकॉप्टर आने से भारत की ताकत और भी जादा बढ़ गई है।
https://twitter.com/AnmolKatiyar007/status/1168795018661773313
Checkout Amazing capabilities of Apache Helicopter. India received it’s first batch of Apache Helicopters Yesterday. Apache Helicopter will boost the combat capabilities of Armed Forces.

आपको बारे दें की 60 फुट ऊंचे और 50 फुट चौड़े अपाचे हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट की जरुरत होती है। अपाचे हेलिकॉप्टर के बड़े विंग को चलाने के लिए दो इंजन लगे होते हैं, इस कारण से इसकी गति में बहुत तेज़ी हो जाती है। दो सीटर अपाचे हेलिकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें भी लगी होती हैं।

सबसे अहम् बात यह है कि इसमें एक सेंसर भी लगा है, जिससे की ये हेलिकॉप्टर रात के अँधेरे में भी किसी भी कार्यवाही को करने में सक्षम है। इस हेलिकॉप्टर की अधिकतर स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। अपाचे हेलिकॉप्टर का लुक ऐसा डिजाइन होता है कि इसे रडार पर पकड़ना आसान नही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here