इस टिश्यू पेपर के बिज़नेस में आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं, सरकार भी मदद करेगी

0
1387
Tissue Paper Napkin Business
Paper Napkin Manufacturing Business Idea in Hindi. How to Start Tissue Paper Napkin Making Business easily with PM Mudra Loan Yojana.

Presentation Photo

Delhi: आज के समय में अपनी योग्‍यता के अनुसार नौकरी प्राप्‍त करना बहुत कठिन हो चुका है। नौकरी की तालाश करते-करते अगर आप भी थक चुके है और बिजनेस करने का मन बना रहे है। तो आप भी कर सकते है, पेपर नेपकिन का बिजनेस (Paper Nepkin Business) और प्राप्‍त कर सकते है, लाखों रूपये का फायदा।

सरकार भी बिजनेस स्‍टार्ट करने के लिए कई तरह की योजनाओं के तहत कर रही है मदद। पेपर नेपकिन बनाने का कार्य स्‍टार्ट करके आप भी दूसरों की तरह लाखों का मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

इस बिजनेस को शुरू करने से रिलेटेड बहुत से प्रश्‍न आप के मन में होंगे, जैसे कि यह बिजनेस कैसे शुरू करें, कितने रूपये खर्च करने होंगे, कितना समय लगेगा लाखों की कमाई करने में और कितना पैसा कमा सकेंगें। तो आइए आपके इन सभी प्रश्‍नों का जबाव देखतें है।

टिश्‍यू पेपर का यूज

हमारी दैनिक जीवन से जुड़े हर कार्य में आजकल पेपर नेपकिन का उपयोग किया जाने लगा है। हम जब भी किसी रेस्‍टॉरेन्‍ट, होटल, ढाबा या किसी अस्‍पताल में जाते है, तो देखते है, कि टिश्‍यू पेपर (Tissue Paper) का उपयोग हर जगह होता है।

मुँह पोंछने, हाथ साफ करने इन सब में टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल करना आम बात हो चुकी है। दिन व दिन इसका इस्‍तेमाल बढ़ता ही जा रहा है और लोग इसका उपयोग करना अच्‍छा भी समझते है, क्‍योंकि पेपर नेपकिन क्‍लीन होती है और वन टाइम यूज की जाने वाली चीज है। जिससे हमें किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा नहीं रहता।

कितने पैसों कि होगी जरूरत

पेपर नेपकिन बनाने का व्‍यापार (Paper Nepkin Making Business) करने का मन अगर आप बना चुकें है। तो आईये जानते है, कि इस बिजनेस को शुरू करने में आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। अगर आप बिजनेस स्‍टार्ट करना चाहते है। तो आपके पास हाथ में 3.50 लाख रूपये होना जरूरी होगा। इतने पैसे हाथ में होने के बाद आपको कोई भी बैंक मुद्रा योजना (Mudra Yojana) के तहत लोन दे देगा।

बैंक आपको 3.10 लाख रूपये का टर्म लोन दे दगी। साथ ही 5.30 लाख रूपये आपको वर्किंग केपिटल के रूप में लोन मिल जाएगा। इन पैसों से आप बिजनेस स्‍टार्ट करके एक साल में 1.50 लाख किलोग्राम टिश्‍यू पेपर का निर्माण कर पाएंगें।

इन पेपर नेपकिन को 65 किलोग्राम के रेट से सेल करके साल भर में 97.50 लाख रूपये का टर्नओवर प्राप्‍त कर सकते है। अगर इस टर्नओवर में आप अपने साल भर के सारे खर्चे निकाल भी दें, तब भी आपको 10 से 12 लाख रूपये का मुनाफा प्राप्‍त होगा।

किस योजना के तहत करें बैंक में अप्‍लाई

बिजनेस शुरू करने के लिए हमारी सरकार कई तरह की लोन स्‍कीम चला रही है। देश के युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए इन्‍हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan) है। जिसके तहत सरकार नये बिजनेस को शुरू करने के उद्देश्‍य से लोन देती है।

इस लोन को प्राप्‍त करने के लिए हमें बैंक से एक फॉर्म दिया जाता है। जिसमें हमें अपनी सारी व्‍यक्तिगत जानकारी भरनी होती है और साथ ही हमें बिजनेस एड्रेस, इनकम और कितना लोन चाहिए वह लिखना होता है। इस लोन के लिए हमें कोई भी गारंटी फीस नहीं देनी पड़ती है। लोन हम सरल किस्‍तों में भर सकते है।

प्रोडक्‍ट को कैसे बेचें

जैसा कि हम पहले ही जान चुके है, कि पेपर नेपकिन हमारे दैनिक जीवन में कितनी जरूरी हो चुकी है। हर जगह इसका उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गॉंव हो या शहर कोई भी घर इसके इस्‍तेमाल से अछूता नहीं है। घर ऑफिस रेस्‍टॉरेन्‍ट हर जगह इसका उपयोग बढ़ रहा है।

शुरूआत में आप अपने प्रोडक्‍ट को अपने शहर या बाजार में बेच सकते है। ताकि लोग आपके प्रोडक्‍ट के बारे में जान सके। अगर आप चाहते है कि कोई बड़ी कंपनी आपकी नेपकिन खरीदे तो आप उन से भी कॉनटेक्‍ट कर सकते है और अपनी सेल बढ़ा सकते है।

लोगों को पेड़ लगाने के लिए मॉटिवेट करें

इस तरह आप हर महीने अपने बिजनेस से एक लाख रूपये की कमाई कर सकते है। पेपर नेपकिन का बिजनेस करते समय आपका यह फर्ज भी होना चाहिए कि आप पेड़ भी लगाएं और आस-पास के लोगों को पेड़ लगाने के लिए मॉटिवेट भी करें। क्‍योकि टिश्‍यू पेपर बनाने के लिए जो मटेरियल हमें चाहिए होता है। वह हमें पेडों की लुग्‍दी से प्राप्‍त होता है। इसलिए हमें वृक्षारोपण की और ध्‍यान देना चाहिए।

हमें यह बात हमेंशा याद रखना होगा कि पेड़ जीवों के लिए महत्‍वपूर्ण कड़ी है। इसलिए हमें सिर्फ पेड़ को काटना नहीं है, बल्कि पेड़ लगाना भी है। ताकि यह दुनिया सही ढ़़ग से चल सके और लोग सुख-शांति से जीवन जी सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here