
Mumbai: कश्मीर की समस्या से सभी लोग रुवरू है, इस समस्या को फिल्म के माध्यम से पूरे देश में बताने की कोशिश की है ‘दी कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files 2022) इस फिल्म में सोए हुए को जगाया है। इस फिल्म का हर एक पात्र एक बहुत ही प्रभावशाली है।
इस फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 25 दिन हो गए परंतु, आज भी इस पिक्चर ने थेटर की भीड़ को कम नहीं होने दिया। अब यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है। इस फिल्म के हर एक किरदार ने बहुत ही मेहनत और लगन से सोना किरदार निभाया वे सभी प्रसंशा कहे पात्र है।
अनुपम खेर से लेकर पल्लवी जोशी तक हर पात्रों का रोल हाई क्वालिटी का है। इस फिल्म का एक अहम् पार्ट कृष्ण पंडित (Krishna Pandit) का किरदार निभाने वाले अभिनेता दर्शन कुमार (Darshan Kumar) के अभिनय की चर्चा सुनने में आ रही है।
दर्शन कुमार का साधारण परिचय
दिल्ली के किशनगढ़ के निवासी दर्शन कुमार एक मिडिल क्लास फॅमिली (Middle Class Family) के बेटे थे। उन्होंने 24 साल की उम्र से फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाना चाहा और फिर दिल्ली से मुंबई आ गए। मुम्बई आते ही उन्हीने बहुत ही संघर्ष भरा जीवन (Struggling Life) बिताया, फिल्मो में काम करने से पहले उन्होंने 5 साल थेटर में साइड एक्टर काम किया।
#TheKashmirFiles becomes the 13th ALL-TIME highest grossing Hindi film
[Wk1] ₹97.30cr [Wk2] ₹110.03cr [Wk3] ₹40.90cr [Wk4] Fri ₹0.50cr, Sat ₹0.85cr, Sun ₹1.15cr
[Total] ₹250.73cr Nett#AnupamKher #VivekRanjanAgnihotri #PallaviJoshi #darshankumar #ZeeStudios #mithun #Zee5 pic.twitter.com/FxqG8jbNV4
— ALLWood Reviews (@AllwoodReviews) April 11, 2022
इस सफर में कलाकार ने पेट भर खाना नहीं खाया पानी के साथ बिस्कुट खाके दिन बिताये। आज उनकी मेहनत सफल हुई और द कश्मीर फाइल्स फिल्म से आज उन्होंने एक बहुत अच्छा मुकाम अपने लिए तैयार किया है।
दर्शन कुमार का फ़िल्मी सफर
24 साल की उम्र में अभिनेता बनने का सपना लिए दर्शन कुमार दिल्ली से मुम्बई आये पानी बिस्कुट खा कर अपने करियर की शुरुआत की। अपने मजबूत हौसलो के साथ आगे बढ़ते चले। 5 साल थेटर में काम किया। फिर कुछ समय पश्चात अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया।
साल 2001 में ‘मुझे कुछ कहना है’ फिल्म से एक छोटी शुरुआत की, फिर साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में एक छोटा किरदार निभाया। दर्शन ने कुछ सीरियल्स जैसे ज़ी टीवी की ‘छोटी बहू’, साल 2008 इमेजिन टीवी पर ‘बाबा ऐसा वर ढुंडो’, साल 2010 में मृदंग लाल की भूमिका निभाई अदा की।
दर्शन कुमार ने ‘देवों का देव महादेव’ में भी अभिनय किया
फिर लाइफ ओके पर पौराणिक सीरियल ‘देवों का देव महादेव’ में 2011 में भी अपना अभियन दिखाया। 20 साल की अथक परिश्रम से उन्हें 2014 में सफलता हासिल हुई। जब उन्हें Film मेरी कॉम बायोपिक में मेरी कॉम के पति का ओनलर कॉम की भूमिका में में अपना किरदार सबके सामने रखा।
अब ‘दी कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म में पीड़ित कृष्ण पंडित का किरदार निभाकर, उन्होंने सबके दिल मे अपनी जगह बना ली। उन्होंने इस फिल्म से करीब 7 करोड़ रुपए कमाए और उससे कही ज्यादा अपने किरदार से नाम कमाया।
Hey guys, Actor #darshankumar, who plays the character of Main Lead Krishna Pandit in #TheKashmirFiles is going to come on our channel. Stay Tuned to FilmiFever.. pic.twitter.com/YzqhBmqfac
— FilmiFever (@FilmiFever) April 3, 2022
फिल्म के बाद काफी लंबे समय तक तनावग्रस्त रहे। इस फिल्म के रोल की तैयारी के लिए डायरेक्टर सर विवेक अग्निहोतत्री और मेडम पल्लवी ने उन्हें हाकित में पीड़ित लोगो के Video दिखाए जिससे वह इतना भावुक हुए की वह 2 सप्ताह से भी ज्यादा समय के लिए डिप्रेसन में चले गए।
उनको कुछ भी अच्छा नही लग रहा था उस समय। उस डिप्रेसन से निकलने के लिए दर्शन ने करीब 1 से 2 महीने ध्यान लगाया। तब जाकर वह उस डिप्रेसन से निकल पाए। दर्शन कुमार कहते है कि यह बहुत ही दर्दनाक भरा मंजर था, यह उनके जीवन के फ़िल्मी सफर का अब तक निभाए गए सभी किरदारों में से सबसे कठिन किरदार रहा। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। जिसका उनको परिणाम भी मिला।
संघर्ष भरा जीवन
दर्शन कुमार जी कहते है, एक बार मैं पारंपरिक लिवास पहनना चाहता थे, परंतु वह अच्छे जूते नहीं खरीद पा रहे थे, तो उन्होने अँधेरी से 200 से 300 रुपये के जूते ख़रीदे और काफी टाइम तक उनको पहने।
वह कहते है उनके पास बस में जाने के लिए किराया नहीं होता था। वह पैदल चल कर ऑडिसन देने जाते थे और बस के बचे पैसे का उपयोग वह बिस्कुट का पैकेट लेने में करते थे। वह चाय भी ले सकते थे, पर वह कहते है कि जब पानी से बिस्कुट खाई जा सकती है, तो चाय की क्या जरूरत।
विकट परिस्थितियों में भी अपने हौसलो को कम नही होने दिया। हर परिस्थिति का डट कर मुकाबला किया। ये कहावत तो सच होती है, इनके ऊपर की ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है।



