यह छोटा AC 400 रुपये में बिक रहा, आपके रूम को पल भर में कूल करता और बिजली भी कम खाता है

0
2051
Mini Portable AC
Mini Portable AC Available on 400 to 2000 Ru price at online selling platform. To cooling room in summer days, you can use Portable Air Conditioner.

Presentation Photo

Bhopal: गर्मी के दिन आ गए हैं। इस बार ठण्ड बहुत पड़ी थी, तो अब गर्मी भी बहुत तेज़ पड़ेगी। ऐसे में घर पर अधिकतर समय रहने वाले लोग अब रूम को ठंडा करने की जद्दोजहत के लग गए हैं। लोग तरह तरह के जुगाड़ कर रहे हैं, जिससे उनका घर ठंडा हो सके।

कुछ लोग एयर कंडीशनर खरीद रहे है, तो कुछ लोग अच्छी क्वालिटी के कूलर। हालाँकि सभी लोग तो महंगे AC नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में AC की चाह रखने वालो के लिए अब सही समय आ गया है। बाज़ार में एक बहुत ही शानदार AC आया है, जो अब तक के किसी भी AC से आकार में काफी छोटा है।

पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस बेहतर विकल्प

गर्मी से मुक्ति पाने के लिए आप अगर एक पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस (Portable Cooling Device) को लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये एयर कंडीशनर शानदार ऑप्शन हो सकता है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो यहाँ आपको इसके बारे में सभी जानकारी दी जा रही हैं।

यदि आप वर्क फ्रॉम होम का काम या नौकरी कर रहे हैं, तो आपको तो पक्का एक Mini Portable AC की जरुरत पड़ेगी। अगले 34 महीने आपके लिए बेहद ही हॉट होने वाले है, इसे कूल रखने के लिए आपको छोटे AC की जरुरत बढ़ेगी।

ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध

अगर आप अपने घर पर वर्क टेबल या बच्चों की टेबल पर रखने के लिए कूलिंग डिवाइस देख रहे हैं, तो आपके लिए Mini Portable AC सही विकल्प है। आपको बता दें कि ये डिवाइस या छोटा AC ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है।

यह AC ऐसे काम करता है

यदि आप इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Portable Air Conditioners) को चलाना चाहते है, तो आपको इसमें या तो ड्राई आइस का इस्तेमाल करना होगा या फिर ठन्डे पानी का इस्तेमाल। ऐसा करने से ये आपको रूम में कूलिंग प्रदान करता है।

यदि आप भी इसे खरीदते हैं, तो इसे चलाना बहुत इजी है और ये बिजली की खपत बहुत ही कम करता है। इसे टेबल पर रखकर आप आसानी से ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। यह बिजली भी ना के बराबर खाता है।

इस Mini Portable AC की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 400 रुपये से शुरू होकर 2000 रुपये तक जाती है। ये अलग-अलग डिजाइन और शेप में मार्किट में उपलब्ध है। आप अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं।

आप अपने बजट के मुताबिक़ भी Mini Portable AC ले सकते हैं। आप अमेजॉन की वेबसाइट या एप्प पर जाकर इस छोटे AC को 400-2000 रुपए खर्च करके ले सकते हैं। आपका एक कमरा और आपका बेड कुछ ही मिनटों में ठंडा हो जायेगा और आपको आराम की नींद आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here