इस वजह से कमलनाथ की मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती हैं: Ek Number News

0
451

लोकसभा चुनावों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक अजीब ही तरह के समस्या का सामने आती हुई दिखाई पड़ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार अनिश्चितता से जूझ रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरण समाप्त हो गए हैं। चुनावों के माहौल को देखकर सभी मतदाताओं के दिमाग कुछ अलग ही घूम रहा है। सब अपनी अपनी बातें सामने ला रहे है। सभी पार्टी चुनाव मैदान में एक दूसरे के खिलाफ जमकर जुबानी लड़ाई लड़ रहे है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक अजीव तरह की समस्या घेरे में ला रही है।जिससे उनकी समस्या ओर बढ़ती नजर आ रही है।

ऐसी मानसिकता पैदा हो रही कि उनकी सरकार अनिश्चितता से जूझ रही है। वल्लभ भवन पर गंभीर तरह के काले बादल मंडराते हुये नजर आ रहे हैं।सरकारी फाइलों के बाटने को लेकर सभी सरकारी अफसरों के मन में एक ही बात घर कर रही है कि “ऐसा होना संभव होगा या नही”। सरकारी दफ्तरों में कई तरह की बात को लेकर वार्तालाप चल रही हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से केंद्र की सत्ता में आ जाती है तो राज्य सरकार का स्थिति में क्या कोई परिवर्तन होगा?क्या राज्य सरकार खतरे में आ सकती है।सभी के दिल और दिमाग मे यही बात घर कर रही है-कि भविष्य में क्या होगा।

क्या राज्य सरकार को सत्ता से दूर जाना पड़ेगा? पिछले विधानसभा चुनावों मैदान में शिवराज सिंह चौहान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कांग्रेस के सामने हार का मुँह देखना पड़ा। इस स्थिति में शिवराज चौहान कहते हैं- ‘हम कुछ नही कर सकते है क्योंकि कमलनाथ सरकार खुद अपने ही भार से दबती हुई दिखाई दे रही है।

हार का सामना करने के बाद शिवराज सिंह चौहान किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उम्मीदवार नही बने।उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ माना कर दिया था, की हम लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी नही बनेंगे। अब वो लगातार वो जनता के बीच आकर अपनी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए नजर आ रहे है।

हर तरह से सभी नेता इस बात पर अनुमान लगा रहे है सभी अपने दांव भी लगाने को तैयार है “कि लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद 23 मई तक ही मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार सत्ता पर कवजा कर सकती है ।शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में अधिक समय तक काम कर चुके एक शख्स कहते हैं, ‘पूरी सरकार डर के ख़ौफ़ में चल रही है, कि मोदी के पुनः सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी विधायकों को अपनी ओर मोड़ न ले और कांग्रेस सरकार गिरा ना दे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here