नीरज चोपड़ा के नाम पर पड़ा आर्मी स्‍टेडियम का नाम, गोल्ड मेडलिस्ट ने लिखा दिल जीतने वाला पोस्ट

0
584
Neeraj Chopra Latest
Defence Minister Rajnath Singh inaugurated a stadium named after Tokyo Olympics gold medalist Neeraj Chopra at Army Sports Institute in Pune. Army Chief General MM Naravane and Neeraj Chopra were also present at the occasion.

Photo And Info Credits: ANI News on Twitter

Pune: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पुणे में ‘आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट'(Army Sports Institute in Pune) में ‘गोल्डन ब्वॉय’ (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम पर बने एक स्टेडियम का उद्घाटन कर उसका शुभारंभ किया। इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और नीरज चोपड़ा भी उपस्थित थे। इस दौरान रक्षा मंत्री ने बोला, हम खेलों को आगे बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

हमारे प्रधानमंत्री खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे जिससे उनके हौसलों को दुगनी मजबूती मिल सके हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। राज्य सरकारें भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।

बता दें कि पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (Army Sports Institute Pune) के परिसर में स्टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी रखा गया है। टोक्यो में सफलता (Success in Tokyo) की नई इबारत लिखने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बीते दिनों पुणे में दक्षिणी कमान ने सम्मानित किया था।

नीरज के अलावा सर्विस में शामिल अन्य ओलंपियनों को भी सम्मान से नवाजा गया था। हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्णिम इतिहास रच नये भारत की कहानी (Story) लिख दी है। वह ओलंपिक में ट्रैंक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट हैं।

उन्होंने भाला फेंक स्पर्था में 87.58 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में 7 पदक जीते थे। यह भारत द्वारा ओलंपिक में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत की ओर से नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, रवि दहिया, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और भारतीय हॉकी टीम पदक जीतने में सफल उमीदवार में से एक रही।

आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में खिलाड़ियों को दी सुविधाएं

आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट विश्व स्तर के खिलाड़ियों को लगातार जारी और व्यवस्थित प्रतिभा खोज, अत्याधुनिक प्रशिक्षण और मददगार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रशिक्षित करने का विचार रखता है। उभरते खिलाड़ियों के लिए आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट एक अनूठी सुविधा है। जो उनको उड़ने के लिए पंख देगा।

रक्षा मंत्री ने देश के खिलाड़ियों को प्रदान की जा रही असाधारण प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की प्रशंसा की। उन्होंने संस्थान को वित्तीय और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने में पूर्ण समर्थन की प्रस्तुति पेश की। रक्षा मंत्री की यात्रा ने उन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, जो देश के लिए उत्कृष्टता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। लगातार कोशिश कर अपने आपको मजबूत बना रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here