
Photo Credits: Instagram(@thezerobeing)
Delhi: हमारे देश में सेना के जवानो का बहुत सम्मान है और शहीद सैनिकों के नाम पर तो हर भारतीय की आँखे नम हो जाती है। ऐसे में अगर शहीद सेना जवान के घर का कोई सदस्य हो, तो वह रोने से अपने आप को कैसे रोक पायेगा। देश की रक्षा में कई धरती माँ के लाल अपने प्राणो की आहुति दे चुके हैं। उस सभी को पूरा देश नमन करता है और उन्हें समय समय पर याद भी करता है।
हमारे देश भारत की राजधानी दिल्ली में हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial Anniversary) की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई थी, इस मौके पर एक भावुक पल देखने को मिला, जिसका वीडियो सामने आया और वायरल होने लगा।
अचानक अपने भाई के नाम की पट्टी देख ली
जब एक बहन राष्ट्रीय युद्ध स्मारक घूमने आई थी, तब उसने स्मारक में अपने भाई के नाम की पट्टी देख ली, तो वह अपने आप को इमोशनल होने से रोक नहीं सकी और उसकी आखों से आसू बहने लग गए। इस इमोशनल महिला का यह वीडियो उसके पति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।
बता दें की शगुन (Shagun Sambyal) नाम की महिला अपने पति के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक घूमने गई थी। वहां जब देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों की लिस्ट में उसने अपने भाई कैप्टन संब्याल (Capt K D Sambyal) के नाम की पट्टी देखी, तो वह अपने आप को आंसू निकलने से रोक नहीं सकी। अपने भाई को खोने का दर्द उस वक़्त झलक पड़ा।
शहीद जवानों के नाम स्वर्ण अच्छरों में लिखे गए
जानकारी हो कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को स्वतंत्र भारत के सशस्त्र संघर्षों में लड़ने वाले भारतीय सेना के जवानो को सम्मानित करने और उन्हे याद करने के लिए बनाया गया है। इस राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले वीर जवानों के नाम स्वर्ण अच्छरों में लिखे गए हैं।
शहीद कैप्टन का नाम देखकर रो पड़ी बहन: शहीदों को श्रद्धांजलि देने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंची थीं, टैब नहीं पता था की भाई का भी है यहां नाम। pic.twitter.com/Sd1Vm79E2s
— sanatanpath (@sanatanpath) February 26, 2022
शहीद सैनिक की बहन शगुन संब्याल के पति ने सोशल मीडिया में जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि आज हमने अचानक दिल्ली घूमने की योजना बनाई और पहले हम लोग कनॉट प्लेस में घूमें और इसके बाद मैंने पत्नी से कहा कि चलो राष्ट्रीय युद्ध स्मारक चलते हैं।
उन्होंने आगे बताया की जब वह स्मारक पर शहीद विक्रम बत्रा और मेजर अजय सिंह जसरोटिया के नाम की तस्वीरों को ले रहे थे, तभी उनकी पत्नी के सामने उनके भाई (Capt Sambyal) आ गये। शगुन को स्मारक में अचानक अपने भाई का नाम दिखा, तो उसने मुझे बुलाया और कहा की देखो यहां भैया का नाम है।
National War Memorial Anniversary के दिन शगुन नाम की महिला अपने पति के साथ दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक घूमने पहुंची थी. लेकिन जब देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों की लिस्ट में अपने भाई कैप्टन संब्याल के नाम की पट्टी देखी, तो वह अपने आप को रोने से रोक नहीं पाई। जय हिंद pic.twitter.com/NyLyRwry82
— sanatanpath (@sanatanpath) February 26, 2022
पति ने इंस्टाग्राम पर पत्नी का यह इमोशनल कर देने वाला वीडियो पोस्ट कर दिया। महिला के भाई कैप्टन केडी सम्बयाल 193 फील्ड रेजीमेंट का हिस्सा थे। उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के सांबा में थी। देश की रक्षा karte हुए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था।



