यहाँ हनुमान चालीसा वीडियो ने इतिहास रचा, 300 करोड़ व्यूज पाने वाला भारत का पहला वीडियो बना

0
896
Hanuman Chalisa Video
T Series Hanuman Chalisa video creates history and became first Indian video to cross 30 million views on Youtube Channel.

Mumbai: भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री टी सीरीज के यूट्यूब अकाउंट पर हनुमान चालीसा जो हिंदुओं का सबसे पूजनीय और महत्वपूर्ण पाठ माना जाता है। हनुमान चालीसा की वीडियो (Hanuman Chalisa Video) जैसे गायक हरिहरन (Hariharan) के द्वारा गाया गया है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के यूट्यूब (Youtube) प्लेटफार्म पर ढेरों हनुमान चालीसा के वीडियो पड़े हुए हैं, जो अलग-अलग सिंगर के द्वारा अलग-अलग तरीके से गाया गया हैं, परंतु टी सीरीज के चैनल पर गुलशन कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया हनुमान चालीसा तीन अरब व्यू के पार हो गया है। यह वीडियो भारत का पहला वीडियो है, जो पहली बार 3 अरब से ज्यादा लोगों ने देखा है। आइए विस्तार से इस वीडियो के बारे में जाने।

हनुमान चालीसा की वायरल वीडियो

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब के टी सीरीज चैनल पर 10 मई 2011 को हनुमान चालीसा जिसे गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के द्वारा गायक हरिहरन की आवाज में गाया गया है। अपलोड किया गया है। तब से अब तक इस वीडियो को 300 करोड़ बार देखा जा चुका है। यह भारत की पहली वीडियो है जिसे यह मुकाम हासिल हुआ है।

2011 से 2021 तक इस वीडियो (T-Series Hanuman Chalisa Video) को 100 करोड़ लोगों ने देख लिया था और वर्ष 2023 की शुरुआत में ही यह वीडियो 300 करोड़ लोगों के पार हो गई है। इस वीडियो के व्यूज को देखकर पता चलता है कि भारत में सबसे ज्यादा हिंदू धर्म के मानने वाले हैं।

हनुमान चालीसा का महत्व

आपको बता दें हनुमान चालीसा अवधी भाषा में लिखी गई भगवान श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान की वीरगाथा का बखान 40 चौपाइयों में किया गया है। इसीलिए इसे हनुमान चालीसा कहा जाता है। यह एक बहुत छोटी कृति है श्री हनुमान की लीला का बखान करती है।

लोगों का मानना है कि हनुमान चालीसा सुनने और पढ़ने से व्यक्ति बलशाली और निडर बनता है। हनुमान भक्त हर शनिवार मंगलवार हनुमान जी की स्तुति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और खुद को भारत के सनातन धर्म से जोड़ते हैं।

भक्ति गीतों के लिए प्रसिद्ध है T-Series

बताया जा रहा है कि भक्ति गीत गानों के लिए T-Series यूट्यूब का सबसे प्रसिद्ध चैनल है। इस चैनल को गुलशन कुमार ने शुरू किया था। पहले कई भक्ति गीतों में गुलशन कुमार को वीडियो में गाते हुए देखा गया है। गुलशन कुमार को कैसेट किंग के नाम से भी जाना जाता है। वे भगवान शिव और माता वैष्णो देवी के परम भक्त हैं।

उन्होंने अपनी भक्ति भावना के चलते माता वैष्णो देवी धाम के पास फ्री में खाने पीने की व्यवस्था कराई है उनका मानना है, आज में जो कुछ भी है माता वैष्णो की वजह से हैं, इसीलिए यह सब उनके भक्तों के लिए समर्पित है। हरिहरन ने अपने जीवन में काफी नाम और शोहरत कमाया जिसकी छेड़ में आकर लोगों ने उनकी हत्या वर्ष 1997 में करती तब से अब तक यूट्यूब पर उनके वीडियोस को देखकर लोग उन्हें याद करते हैं।

जर्मनी की कंपनियों ने कहीं यह बातें

जर्मनी की कंज्यूमर डेटा और मार्केट इनसाइट्स कंपनी स्टेटिस्टा के अनुसार, टी-सीरीज़ का यूट्यूब चैनल सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला चैनल है। इस चैनल में जितने भी की वीडियो डली है वह सभी कई बार देखी जा चुकी हैं।

टी-सीरीज यूट्यूब चैनल को 23.8 करोड़ से ज्यादा लोगो ने सब्सक्राइब किया है। टी-सीरीज के द्वारा भारत की कई भाषाओं जैसे हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, हरियाणवी, कन्नड़, मराठी और गुजराती भाषाओं में 29 चैनल बनाए गए है, जिनमे बॉलीवुड संगीत, पॉप, भक्ति और म्यूजिक आदि भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here