चिप्स नहीं मिलने की कंडीशन में बंदर ने एक शख्स की जोरदार पिटाई कर दी, वीडियो वायरल हुआ

0
966
Monkey pulls mans hair
Monkey pulls mans hair after he refuses to give up his packet of chips. Video of Funny monkey attack man after he refused to give chips.

Photo Credits: Instagram(@parida20208) Video Crap

Bhopal: खुरापाती होना आज के समय में आदमियों के लिए आम बात हो गई है और इसी कड़ी में जब हम बात करते हैं जानवरों की। तो खुरापात के मामले में सबसे पहले जिन जानवरों का नाम आता है वह है बंदर या लंगूर, ये बंदर बहुत ही शैतान और खुराफाती दिमाग के होते हैं।

यदि गलती से खुराफात करने के लिए कोई भी अवसर मिल जाए, तो यह वो अवसर हाथ से नहीं जाने देते और अपनी शैतानियां को अंजाम देने में लग जाते हैं। हम अक्सर देखते हैं कि मंदिरों में बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है और भक्तजन जो मंदिरों में भगवान के दर्शनों और चढ़ावा चढ़ाने के लिए जाते हैं। उनका सबसे पहले सामना इन्हीं बंदरों से होता है।

जब तक इन बंदरों को कुछ भी खाने पीने की चीजें नहीं देते तब तक यह बंदर भक्तजनों को मंदिर की सीढ़ियों पर ही रोक लगा देते हैं। इन्हीं में कई भक्तजन ऐसे भी होते हैं जो इन बंदरों का मजा लेने के लिए खाने पीने का सामान नहीं देते हैं, जिससे यह बंदर उन लोगों के हाथों से या तो सामान छीन लेते हैं या अपने शरीर की गतिविधि द्वारा उन्हें धमकाते हैं खाने पीने की चीजों के लिए और कभी-कभी तो उन लोगों को मारने पीटने भी लगते हैं। या उनके बाल खींचने लगते हैं यह कपड़ों को फाड़ कर भाग जाते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में भी इसी तरह की गतिविधियों दिखाई गई है। जिसमें यह दिखाया गया है की एक आदमी तीन चार बंदरों से घिरा हुआ बैठा है और वह चिप्स के पैकेट को खोलकर खा रहा है। उसी समय वहां पर चार पांच बंदर आते हैं और उस व्यक्ति से चिप्स मांगने की डिमांड रखते हैं।

किंतु वह व्यक्ति उन बंदरों को खाने के लिए कुछ भी नहीं देता जिससे उन बंदरों को गुस्सा आ जाता है और उनमें से दो बंदर आकर उस आदमी के बालों को पकड़कर पटकनी मार देता है। और उस आदमी के हाथ से चिप्स छुड़ा लेता है।

बंदरो द्वारा एक आदमी को घायल करने का कारण

वर्तमान समय में बंदरों का एक आदमी को पीटने का वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक हरी-भरी जगह में एक आदमी बैठा हुआ है और वह दो तीन बंदर उसके आजू-बाजू थोड़ी दूरी में बैठे हुए हैं।

उसी बीच बह आदमी एक चिप्स का पैकेट निकालकर चिप्स (Chips) खाने लगता है और कुछ देर बाद वहां पर दो तीन बंदर और आते हैं। जो उस आदमी से चिप्स मांगने की डिमांड रखते हैं। और वह आदमी बंदरों को चिढ़ाते हुए चिप्स खाता रहता है और उन्हें देने से इंकार कर देता है।

तब उनमें से दो बंदरों (Monkeys) को बहुत ही गुस्सा आता है और वह बंदर उस आदमी के नजदीक जाकर उसके बालों को पकड़कर चक्कर गिन्नी की तरह घुमा देते हैं और उसके हाथ से चिप्स का पैकेट छीन कर भाग जाते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि उस आदमी द्वारा उन बंदरों को चिढ़ाना और उन्हें खाने के लिए कुछ ना देना उसे कितना भारी पड़ गया।

वायरल वीडियो (Viral Video) काफी ज्यादा फनी साबित हुई लोग उसे देख कर बेहद मजे ले रहा है। चिप्स न देने के से बंदरों ने उस आदमी को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया। यह वायरल वीडियो Parida20208 अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर डाला गया है, जो की बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

सपने में बंदरो को देखने अर्थ

रात्रि में सोने के बाद हर व्यक्ति कोई न कोई सपना जरूर देखता है और उस सपने में हम अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। कई लोग सुबह उठने के बाद अपने सपने को भूल जाते हैं। तो कई लोगों को अपना सपना भली-भांति याद रहता है।

यदि हम सपने में बंदरों को देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार वह बहुत ही शुभ माना जाता है। क्योंकि हिंदू मान्यता के अनुसार बंदर भगवान हनुमान जी का स्वरूप होते हैं और वह मानते हैं कि भगवान हनुमान जी ने साक्षात आकर उन्हें दर्शन दिए।

बंदर हनुमान जी का स्वरूप

हिंदू मान्यता के अनुसार बंदर भगवान हनुमान जी का स्वरूप होता है। और लोग उन्हें बहुत ही मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं। किंतु बंदरों का स्वभाव ही बहुत ही मसखरा होता है और उनका दिमाग बहुत ही शैतानियो से भरा होता है। जिससे कुछ लोग उन्हें चिढ़ाते रहते हैं और बंदर इसका उनसे बदला लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here