शख्स ने स्कूटर खरीदने के लिए 5000 सिक्को में 50 हज़ार का पेमेंट की, सिक्के गिनते वीडियो वायरल हुआ

0
2372
Rudrapur tvs jupiter
Rudrapur man paid RS 50000 in 5000 coins to buy TVS Jupiter Scooter. Man Paid Rs 50,000 In Rs 10 Coins For A TVS Jupiter.

Photo Credits: Twitter Viral Video Crap Image

Rudrapur: हर व्यक्ति के पास खूब सारा पैसा नहीं होता कुछ व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी मेहनत से कमाए पैसे से एक एक रुपए जोड़ कर सपना पूरा करते हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक सर्व सुविधा युक्त जीवन जिए परंतु उस सुविधा के लिए लोगों को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

ज्यादा नहीं तो हर व्यक्ति एक गाड़ी का सपना तो रखते ही हैं, क्योंकि छोटे-मोटे काम हो या फिर बड़े-बड़े काम बिना गाड़ी के बहुत कठिन हो जाते हैं इसीलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास चार पहिया वाहन ना सही दो पहिया वाहन तो होना ही चाहिए।

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताइए जिसने सालों मेहनत करके 10 10 रुपया के सिक्कों से गाड़ी का पेमेंट किया। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड (Uttrakhand) राज्य के रुद्रपुर (Rudrapur) के रहने वाले एक व्यक्ति की।

जो वीडियो में टीवीएस डीलर के पास अपने द्वारा जोड़े गए 5000 सिक्के लेकर बैठा हुआ और सेल्समैन का इंतजार कर रहा है की कब वह उसके पैसे की गिनती शुरू करे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है।

कर्मचारी 10 के सिक्कों की कर रहा है गिनती

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि टीवीएस डीलर का कर्मचारी उस व्यक्ति के द्वारा लाए गए 50000 Rs जो सिक्कों में है, उन सिक्कों को गिनने के लिए तैयार है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने 10-10 RS करके काफी दिनों तक पैसे जोड़े हैं अपनी पसंद की गाड़ी लेने के लिए।

आपको बता दें कि वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति के द्वारा केवल 50000 RS ही लाया गया है, जबकि टीवीएस जुपिटर स्कूटर की कीमत उत्तराखंड के रुद्रपुर में ऑन रोड 85210 RS है। खैर वीडियो में इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी, बची हुई पेमेंट उस व्यक्ति ने किस प्रकार की।

टीवीएस जूपिटर स्कूटर की खासियत

टीवीएस जूपिटर स्कूटर (TVS Jupiter Scooter) वर्तमान समय का बहुत ही शानदार स्कूटर है। 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर मॉडल जिसमें कंपनी ने इको थर्स्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह स्कूटर 7.4 हॉर्स पावर और 8.4 एमएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सहायक है। टीवीएस जूपिटर स्कूटर की कंपनी ने दावा किया है कि उनका स्कूटर 125 और 57.27 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देने में सक्षम है।

इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि स्कूटर का माइलेज एआरएआई के द्वारा प्रोफ किया जा चुका है। स्कूटर में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक का अच्छा कॉन्बिनेशन किया गया है। इसके साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए कॉम्बी ब्रेक का भी इस्तेमाल किया गया है।

टीवीएस ने जुपिटर का नया क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन मार्केट में उतारा

कुछ ही समय पहले कंपनी ने जुपिटर स्कूटर का एक नया क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन मार्केट में उतारा जिसका ग्राहकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। इस एडिशन की लॉन्चिंग से इस समय व्हीकल्स का मार्केट काफी तेज है। इस स्कूटर कि लांच होने के बाद जुपिटर ने 50 लाख यूनिट तक की सेलिंग कर ली है।

आपको बता दें इस स्कूटर को दिवाली के पहले लांच किया था इसीलिए भी इसकी बिक्री काफी तेजी से हुई। अब से स्कूटर को दो कलर रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे में खरीद सकते है और इसकी शोरूम मूल्य 85,866 रुपया तक है।

व्यक्ति सालों से जोड़ें पैसों का इस्तेमाल करके अपने सपनों को करते हैं पूरा

दुनिया में 50 प्रतिशत व्यक्ति इसी व्यक्ति की तरह बहुत ही मेहनत से पैसे कमा कर अपने सपनों की मोटरसाइकिल लेने के लिए जोड़ता है। उत्तराखंड की घटना से पहले भी तमिलनाडु के एक 29 वर्षीय व्यक्ति ने जिसका नाम वी बूपति है, मार्च 2022 में बजाज की डोमिनार 400 को 260000 RS में खरीदा और पेमेंट भी उसने सिक्कों में ही की थी।

उसके सिक्को की गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा था। भूपति ने बताया की उन्हें इतना पैसे इखट्टा करने में करीब 3 वर्ष का समय लगा। इनकी तरह ऐसे कई उदाहरण है जिन्होंने चिल्लर पैसों से अपने सपनों की गाड़ी को खरीदा है। इन व्यक्तियों में एस यू पी कार के खरीदार भी शामिल है जिन्होंने चिल्लर पैसों से कार खरीदी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में चिल्लर से पेमेंट करने का तरीका बहुत ही ज्यादा फेमस होते चला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here