
Delhi: भारत में अक्सर सास बहू के रिश्ते को एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है। कहते हैं एक सास कभी अपनी बहू की मां नहीं बन सकती, क्योंकि अपने खून और पराए खून में उन्हें फर्क अलग ही समझ में आता है। रियल लाइफ से लेकर टीवी सीरियल शोज़ में भी एक सास को एक दुश्मन और कट्टर औरतों की तरह दिखाया गया है।
अक्सर सास (Mother In Law) अपनी बहुओं को अपने हिसाब से चलाना चाहती है और बहू अपने हिसाब से जीवन जीना चाहती हैं, परंतु सास के डर से उन्हें सास के नक्शे कदम पर ही चलना पड़ता है। कुछ घरों में तो जैसे टीवी में दिखाया जाता है, वैसा देखने भी मिलता है। एक मां के रूप में सास बढ़िया होती है, परंतु सास बनने पर एहसास काफी क्रूर हो जाती है।
एक समय था जब बेटियां सोचा करती थी कि शादी होने के बाद ना जाने उनको घर परिवार और सास कैसी मिलेगी आज की वर्तमान स्थिति में सांसों को डर रहता है कि ना जाने बहुए कैसी मिलेंगे क्योंकि आजकल की बहु है शादी होते ही पति के साथ एक अलग घर बसा लेती हैं उन्हें बूढ़े मां बाप से कोई मतलब नहीं होता। इसी के ऑपोजिट आज हम एक ऐसी बहु की बात करेंगे जिसने अपनी सास का ग्रह प्रवेश किया।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वीडियो
अक्सर सास को बहू का ग्रह प्रवेश करते हुए देखा होगा परंतु सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बहू अपनी सास का एक भव्य तरीके से स्वागत करती है इस वक्त पूरा परिवार काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहा है।
इस वीडियो में जगह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, परंतु उनके बोलचाल से समझ में आ रहा है कि यह वीडियो किसी गुजराती इलाके की है क्योंकि वीडियो में सारे लोग गुजरात में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि ये लोग नए घर में प्रवेश कर रहे हैं।
भावुक कर देने वाला है वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि लिफ्ट से निकलकर एक महिला जिनकी उम्र करीब 60 से 65 वर्ष की होगी। धीरे-धीरे लिफ्ट से निकलकर वह एक घर की तरफ जाती है। जहां मुख्य द्वार पर उस महिला के बेटे और बहू स्वागत में खड़े हैं बहू के हाथ में आरती की थाली है, जिसमें एक दीपक जल रहा है और दरवाजे पर गेंदे के फूलों से सजाया हुआ है।
सबसे पहले बेटा और बहू उस महिला की आरती उतारती है, उसके बाद उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। इसके बाद महिला के पोता और पोती आगे बढ़कर आरती उतारते हैं और उनके पैर छूते हैं। यह वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकंड की है पूरी वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला खुशी के मारे रोती हुई नजर आ रही है।
सास बहू का प्यार देखकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें
इस वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि एक बहू ने अपनी सास का आधुनिक तरीके से स्वागत किया है। साथ ही इस पूरी वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में एक स्वागत गीत भी चल रहा है, जो मन को काफी खुश कर दे रहा है। एक बहू ने अपनी सास को नई नवेली दुल्हन की तरह स्वागत कर ग्रह प्रवेश किया है इन सब को देख सास बहू की अनोखी जोड़ी पर लाखों लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आईपीएस अधिकारी के द्वारा शेयर किया गया है वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट में आईपीएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) के द्वारा शेयर की गई है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि “बेटे के लिए इससे बड़ी खुशी और मां के लिए इससे बड़ा गर्व का मौका कुछ और हो ही नहीं सकता”। वाकई में आज तक लोगों ने सास के द्वारा बहू का ग्रह प्रवेश देखा होगा, परंतु यह पहली बार है कि एक बहू ने सास का ग्रह प्रवेश किया।
बेटे के लिए इससे बड़ी ‘ख़ुशी’ और माँ के लिए इससे बड़ा ‘गर्व’ का पल कुछ और नहीं हो सकता.❤️ pic.twitter.com/nmbNhpp6EX
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 7, 2022
इस वीडियो को अब तक 33000 लोगों से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 14 हजार के करीब इस वीडियो पर लाइक और 254 के करीब लोगों ने रिट्वीट किए हैं। समाज में बहू और सास की रिश्ते को एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है, इस समाज के लिए यह वीडियो एक प्रेरणा है, इस वीडियो को एक बार जरूर देखें।



