ताजमहल प्यार की निशानी है, तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है, भुज मूवी के जबरदस्त डायलॉग्स जानें

0
646
Bhuj Movie
Bhuj The Pride Of India Trailer Out: Solid Dialogue Baazi and Battle with Pak. Ajay Devgan awesome Dialogue rocks. The grit, pride and glory of 1971 War. Bhuj Movie releasing on 13th August only on Disney Plus Hot Star Multiplex.

Twitter Crap Image

Bhopal: बड़े दिनों बाद भारत की जनता को कोई अच्छी फिल्म अब देखने को मिलेगी। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) का पहला टीजर साझा किया था। इस फिल्म के ट्रेलर को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज youtube पर अब तब मिल चुके है।

अजय के पोस्ट करते ही फिल्म टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें भरपूर एक्शन, फाइट सीन्स और शानदार डायलॉग की झलक देखने को मिली है। वहीं अब फैंस टीजर देखने के बाद अब ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन, संजय दत्त, नोरा फ़तेहि और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म Bhuj का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन सीन से शुरू होता है और लास्ट तक भारत की विजय की गाथा बयां करता है। फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं कि ये आपको रगो में खून को और तेजी से बहाना शुरू कर देंगे। एक बार फिर से अजय देवगन सैनिक की भूमिका में फैंस को खुश करते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं संजय दत्त का ये किरदार भी सभी को खासा इंप्रेस करने वाला है।

टीज़र के प्रमुख डायलॉग ऐसे है, मेरे मरने का मातम मत करना, मैने खुद ही शहादत चुनी है, मै जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाह, देश की जनता को देशभक्ति की उमंग पैदा करने और हौसले देने वाली लाइनें अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भुज’ की हैं। अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर रिलीज हो चुका है और उम्मीद के अनुरूप ये काफी आकर्षित कर रहा है।

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1414841585544556544

देशभक्ति वाली और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म की कहानी स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्निक और रणछोर दस पगी पर है। स्क्वाड्रन लीडर विजय 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे। विजय और उनकी टीम ने महिलाओं की सहायता से भुज में नष्ट हो गए आईएएफ एयरबेस (IAF Airbase) का कम समय में पुनर्निर्माण किया था। बता दें कि हमले में यह एयरबेस नष्ट हो गया था, जिसे विजय ने 300 महिलाओं की मदद से पुननिर्माण किया था। इसे भारत का ‘पर्ल हॉर्बर मोमेंट’ कहा गया है।

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1415242247763763202

इस फिल्म में कुछ अन्न डायलॉग (Dialogue) यह है, मराठा सिर्फ दो ही बात जानता है मारना या मरना, ताजमहल प्यार की निशानी है तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है, या खुदा तेरी अदालत में मेरी एक जमानत रखना मै रहूं या ना रहूं, मेरे हिंदुस्तान को सलामत रखना, है लिए हथियार, जब तक सूरज चंदा चमके तब तक ये हिंदुस्तान रहे, जिस दिन लड़ाई जीतूंगा, उसी दिन पगड़ी पहनूंगा, मेरे मरने का मातम मत करना मैंने खुद ही शहादत चुनी है मैं जीता हूं मरने के लिए मेरा नाम है सिपाही।

बता दे की भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन, स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं ,जिन्होंने भुज में IAF एयरबेस तैयार किया था। सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में सुंदरबेन जेठा मधारपार्या के रोल में नजर आएंगी। बताया जाता है कि सुंदरबेन ने इंडियन आर्मी को सपोर्ट करने के लिए 299 महिलाों का नेतृत्व किया था।

फिल्म भुज के टीजर में युद्ध की झलक देखने को मिलती है। अजय देवगन के डायलॉग सुनते ही मन में देशभक्ति की ज्वाला उमड़ पड़ती है। यह फिल्म 13 अगस्त को हॉट स्टार (Hot Star) पर देखि जा सकेगी। मूवी टीजर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है। अजय देवगन ने जिस तरह से डायलॉग बोला है, वह फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। टीजर में नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here