अगर आपने घर की छत पर यह मशीन लगा ली, तो बिजली फ्री मिलेगी, आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की

0
1808
Anand Mahindra
Innovative wind turbines Video: Anand Mahindra tweet tulip turbine and says useful for India. Machine can produce free electricity for home.

Mumbai: जब भी किसी व्‍यापार की शुरूआत कि जाती है तो बिजली की आवश्‍यकता तो होती ही है। इसके बिना व्‍यापार कर पाना, एक मुश्‍किल कथन की तरह है। हम देखते है कि हर बिजनेस में बिजली किसी ना किसी तरीके से कनेक्‍ट होती है।

आजकल बिजली का बिल इतना अधिक आने लगा है कि हमारा बजट इसके कारण पूरी तरह से गड़बडा जाता है। अगर ऑफिस की बात करे तो आने वाले बिजली के बिल से बिजनेस वाला व्‍यक्‍ति काफी परेशान रहता है। लेकिन आज हम बिजली से संबंधित एक ऐसी खबर लाये है जिससे बिजनेस करने वाले व्‍यक्‍ति की जो भी बिजली से संबंधित समस्‍या होगी उसका सामाधान हो जायेगा।

अब आप अपने घर की छत पर भी लगा सकते है पवनचक्‍की

आजकल टयूलिप विंड टरबाइन का उपयोग काफी जगह किया जा रहा है। घर हो या फिर ऑफिस इसका इस्‍तेमाल करना लोग पसंद कर रहे है। क्‍योंकि इससे बिलजी की जरूरत भी पूरी हो जाती है, साथ ही इसमें बिल पर खर्च होने वाले पैसे की भी बचत होती है। टयूलिप टरबाइन ऐसी चीज है, जिसमें कम जगह लगती है। कम जगह में ही लगाकर इससे आवश्‍यक ऊर्जा पैदा हो जाती है।

Anand Mahindra News
Anand Mahindra File Photo Credits: Flickr

महिन्‍द्रा ग्रुप के चेयरमेंन मिस्‍टर आनंद महिन्‍द्रा द्वारा भी हाल ही में इस टयूलिप टरबाइन से संबंधित एक वीडियों शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने का उनका उद्देश्‍य इस नई टेक्‍नीक को बढ़ावा देने का है। आइये इस टयूलिप टरबाइन के बारे में विस्‍तार से जानते है।

पवनचक्‍की लगाने में ज्‍यादा खर्च करने की नही होगा जरूरत

पवनचक्‍की आपने जब भी देखी होगी तो काफी लम्‍बे टावर पर तीन बड़ी ब्‍लेडो को घूमते हुये देखा होगा। लेकिन आजकल आपको बता दे कि पवन चक्‍की से संबंधित नई टेक्‍नोलॉजी चलन में है। अब ऐसे विण्‍ड टरबाइन आने लगे है, जिसे आप कम जगह पर अपने घर या फिर ऑफिस की छत पर कही भी लगा सकते है।

इस तरह के विण्‍ड टरबाइन का वीडियो महिन्‍द्रा ग्रुप के चेयरमेन मिस्‍टर आनंद महिन्‍द्रा द्वारा शेयर किया गया है। वह विंड टरबाइन जिससे संबंधित वीडियो आनंद जी द्वारा शेयर किया गया है उस तरह के नये विंड टरबाइन में ना ही ज्‍यादा जगह की जरूरत होती है और ना ही इसे इंस्टाल करने में दिक्‍कत आती है।

टयूलिप टरबाइन की खासियत जाने

आपको बता दे कि टयूलिप टरबाइन में 2 पंखे होते है। जिसमें से अगर एक भी वायु से टकराता है तो दूसरा पंखा भी घूमने लगता है। जिससे कम लागत पर ही ग्रीन ऊर्जा पैदा होने लगती है। आपको बता दे कि इस नये टरबाइन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह बहुत ही कम वायु में भी घूमने लग जाता है।

सिर्फ इतना ही नहीं यह टयूलिप विंड टरबाइन इतने आकर्षक होते है कि इसे घर के डेकोरेशन का पार्ट भी बनाया जा सकता है। दरअसल यह विंड टरबाइन कई आकर्षक कलर में आते है। जिसका चुनाव आप अपने घर या फिर ऑफिस के हिसाब से कर सकते है।

आनंद महिन्‍द्रा ने कहा इंडिया के लिये बहुत ही उपयोगी टेक्‍नोलॉजी

नये टयूलिप टरबाइन के वीडियो को आनंद महिंद्रा जी द्वारा जब शेयर किया गया, तो उन्‍होंने इस पर लिखा की में अक्‍सर ही सोचता था कि पारंपरिक जो टरबाइन होते है, जिसमें इतनी सारी जमीन और इतनी हाइट पर उन्‍हें लगाते है उसका उपयोग करना आखिर किस हद तक सस्‍टेनेबल है।

इस आदर्श टरबाइन को देखकर मेरी सारी व्‍यथा का समाधान हो गया। इस नई टेक्‍नीक जिससे ऊर्जा उतपन्‍न होती है उसका में स्‍वागत करता हूँ। इसे एक आदर्श की तरह देखना चाहिए। यह शहरी तथा ग्रामीण दोनो ही क्षेत्र के लिये परफेक्‍ट है, इसमें कम जगह और कम खर्चा बैठता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here