बिहार के लाल लूंगी गमछा में गए लंदन, गर्दा उड़ाकर देसी स्टाइल दिखा रहे, इनके फेमस होने की वजह जानें

0
8030
Bib Bijendra Singh
Know, who is BIB Bijendra Singh From Bihar. BIB Bijendra Singh is a well-known YouTube channel covering Entertainment.

Patna: लंदन के बारे में कौन नहीं जनता यह यूनाइटेड किंगडम और इंग्लैंड की राजधानी है और सबसे अधिक पॉपुलेशन वाला शहर है। थेम्स नदी के किनारे स्थित, लंदन पिछले दो सौ सालों से एक बड़ा व्यवस्थापन रहा है। लंदन पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, आर्ट, एजुकेशन, मीडिया बिज़नेस, हेल्थ केयर, फाइनेंस, पर्यटन, टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में विकासशील शहर की गिनती में आता है।

19वीं सदी के बाद से “लंदन”, यह अंदर ही अंदर शहर के आसपास के क्षेत्रों को मिला कर एक महानगर के रूप में विकसित होने लगा, जिसमे केंट, एसेक्स, मिडलसेक्स, हर्टफोर्डशायर, सरे शामिल है। इस शहर में सबसे ज्यादा अरबपति और सबसे ज्यादा करोड़पति बसते हैं और हर व्यक्ति का सपना होता है की अपने जीवन में कभी न कभी लंदन की सैर ज़रूर करना है।

विदेश में जा कर भी अपने वेशभूषा को नहीं बदला

आपने लंदन के बारे में तो जान लिया लेकिन ऐसा कहते हैं ना जैसा देश वैसा भेष जो लोग लंदन जाते है, तो वे लोग अपने आप को पूरी तरह बदल डालते हैं, चाहे वे किसी भी देश से आये हो, उन्हें वहाँ की हर चीज़ आकर्षित करती है और चाहे वहां के लोगों की वेशभूषा हो या वहां की कोई वास्तु, लेकिन भारत के बिहार के लाल लंदन में देशी पहनावे लूंगी और गमछा में गए। वहां पहुँचने के बाद वहां पर जाकर भी देशी पहनावे को नहीं बदला और लूंगी शर्ट और जूता पहन करके पूरा लंदन घूम रहे हैं।

लोगो के बीच ये देशी लुक हो रह है लोकप्रिय

हम जिनकी बात कर रहे हैं वो हमारे बिहार के लाल विजेंद्र भाई हैं जो छपरा जिला में रहते हैं जानकारी के लिए बता दूं कि विजेंद्र भाई यूट्यूब में कॉमेडी चैनल (Bib Bijendra Singh) चलाते हैं। इसके साथ ही विजेंद्र भाई बिहार के प्रसिद्ध ब्लॉगर भी है, जो अपने यूट्यूब चैनल पर बड़े ही बेहतरीन और अनूठे तरीके से लोग को अलग-अलग तरीकों से जगहें दिखाते हैं, वो भी अपने देशी अंदाज और भोजपुरी भाषा में।

भारत के बिहार के छपरा के रहने वाले विजेंद्र भाई आजकल लंदन में घूम फिर रहे है, वह अलग अलग फोटो शेयर करते नज़र आ रहे हैं, जहां किसी फोटो में वह लंदन में वह देशी स्टाइल शर्ट और लूंगी पहने हैं और साथ में नीचे जूता पहन करके चारों तरफ घूम कर एन्जॉय कर रहे हैं।

इसके साथ-साथ वह खूब फोटोज शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह पुरे देसी स्टाइल में दिखते आ रहे हैं। यह देसी लुक हमारे बिहार की जनता को खूब पसंद आ रहा है। इन पिक्चर में सबसे बड़ी बात यह है की वह लंदन की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लड़कियों के साथ अपने देशी लुक मतलब लूंगी और शर्ट और जूते के साथ में नज़र आ रहे हैं, उनकी फोटो देखने के बाद लोगो का रिएक्शन देखने वाला है।

विजेंद्र सिंह की सोशल मीडिया पहचान

जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप विजेंद्र भाई के बारे में और जानना चाहते हैं तो उनका यूट्यूब चैनल बीआईबी बिजेंद्र सिंह (Bib Bijendra Comedy) देख सकते हैं, जहां पर उनके चैनल पर करीब 1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है।

वह अपनी लोकल भाषा भोजपुरी में बिहारी कॉमेडी और देसी कॉमेडी का तड़का लगा के वीडियो बनाते हैं जो देखने वालो को बहुत ज्यादा ही पसंद आता है। इसके अलावा विजेंद्र एक ब्लॉग वेबसाइट भी है, वहां पर भी वह अपना कुछ ब्लॉग भी डालते रहते हैं। इन दिनों विजेंद्र भाई लंदन (London) में रह कर ब्लॉगिंग कर रहे हैं और वीडियो भी शेयर करते जा रहे हैं, जो जनता के बीच बहुत ही पसंद किया जा रहा है।

हमारे भारत देश की बात ही निराली है

हमारे भारत की विशेषता है की यहाँ भिन्न भिन्न भाषाएं, संस्कृति, वेश भूषायें हैं यहाँ रहन सहन अलग अलग है विभिन्न प्रकार की कलाएं हैं, अलग अलग धर्म के लोग हैं जो विभिन्न प्रकार के त्यौहार भी मनाते हैं हर धर्म के धार्मिक स्थल हैं। इन सब के बावजूद भारत अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है।

आज भारत में पढ़ लिख कर लोग पूरी दुनिया में काम कर के भारत के नाम का डंका बजा रहे हैं। ऐसे में यदि कोई विदेश में जा कर भारतीय संस्कृति और वेशभूषा को न भूले, तो यह वाकई तारीफ के काबिल बात है और हम विजेंद्र भाई को बधाई देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here