
Photo Credits: Youtube Video Crap Image
Jabalpur: इस आपदा महामारी के बीच जहा लाखों लोग ने अपनी जान गंवा दी है। ये बहुत ही दुःखद है ऐसे लोग बहुत डर चुके है। उनके जीवन मे हंसी मानो बहुत दूर चली गई हो, लेकिन कोई बात नही हम आपको आज ऐसे स्टोरी से अवगत करेएँगे जिसको देख आप अपने गम भूल जाएंगे, ये कहावत तो सभी ने सुनी है, मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती।
लोग उन वस्तुओं की खोज में लगे है, जो उनको कुछ पल खुशी दे सके, ऐसी ही एक छोटी सी किरण 4 वर्ष की एंटोनेला की स्टोरी है, जिसको देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी, जिसका viral video पूरे internet पर सबका दिल जीत रहा है। कृत्रिम बाएं पैर वाली छोटी बच्ची की व्यापक रूप से शेयर की गई वीडियो में, हम सबको कुछ सीखती है, वह प्रयास कर एक खाई से बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रही है, लोगों को यह दृश्य प्रेरणादायक लग रहा है।
वीडियो की Starting एंटोनेला से अपनी मां से हाथ मांगने के साथ होती है, लेकिन उसकी मां उसे स्वंय ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करती है। एंटोनेला की मां को पुर्तगाली में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जानती है कि वह ऐसा कर सकती है। उसकी माँ ने उसे भरोसा दिलाया कि वह नही गिरेगी, उसके हौसले को बड़ा रही है। अपने गुलाबी कृत्रिम पैर को अपने कूल्हों से जोड़कर, वह छोटी बच्ची बार-बार प्रयास करती है।
वह कम से कम पांच बार खाई से ऊपर आते हुए गिर जाती है। अपनी मेहनत के बल पर जब एंटोनेला सफलतापूर्वक उस पर चढ़ जाती है, तो वह खुशी से झूम उठती है। वह सफलता भरी मुस्कान के साथ अपनी माँ को अंगूठा दिखाती है। viral video में छोटी बच्ची की कोशिश से आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं। जनवरी में इंस्टाग्राम पर Post किया गया Video हाल ही में फिर से ट्विटर पर Post किया गया है।
एंटोनेला के माता और पिता अपने इंस्टाग्राम Page पर उनकी प्यारी फ़ोटो डालते रहते हैं, जिसके अब 13,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। एक ट्विटर User ने मां की प्रशंसा करते हुए लिखा कि एंटोनेला की तुरंत सहायता करने के लिए अपनी सारी इच्छाशक्ति चाहिए। यूजर के मुताबिक, एंटोनेला की मुस्कान ने उनकी मां के सभी प्रयासों को इसके क़ाबिल बना दिया।
Video सोशल मीडिया पर हजारों Likes और रीट्वीट के साथ Viral हो गया है। एंटोनेला हमेशा अपनी माँ को उस समर्थन के रूप में याद रखेगी, जब वह बड़ी हो जाएगी है। उसकी माँ ही उसका हौसला बनकर उसकी कामयाबी का हिस्सा बनती है। माँ का हौसला ना होता तो शायद इस मुकाम को हासिल ना कर पाती।
मा ने उसे हमेशा आगे बढ़ने के उसका हौसला बढ़ाया। कभी अपनी बेटी को दूसरों से कम नही समझा, जब भी उसे कोई मुसीबत आती है, उसकी मां उसकी ढाल बनकर खड़ी हो जाती है। वह बड़ी होकर एक फाइटर बनेगी। इस बात पर कोई शक नहीं। एक यूजर ने कहा प्रोत्साहन, धैर्य और विश्वास के शब्दों के माध्यम से एक बच्चे की मदद करना उनके लिए कठिन काम करने से ज्यादा शक्तिशाली है।
😭♥️😭♥️👑👑 https://t.co/XmGnBD8GPo
— Rachel JOY Baribeau (@RachelBaribeau) May 27, 2021
एक खाई पर चढ़ने की कोशिश कर रही कृत्रिम पैर वाली एक छोटी बच्ची के संघर्ष भरे वीडियो को देखने के बाद कई यूजर अपने आंसू नही रोक पाए। छोटी क्लिप को गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट द्वारा ट्विटर पर Post किया गया था और अब तक इसे कई लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। क्लिप में, छोटी बच्ची, एंटोनेला ने खाई पर चढ़ने का संघर्ष किया, जबकि उसकी माँ ने उसे लगातार उसके हौसले को आगे बढ़ाया उसे पीछे नही मुड़ने दिया।
https://twitter.com/GoodNewsCorres1/status/1397399732616630272
एंटोनेला को पूरा भरोसा नहीं था कि वह ऐसा कर पाएगी या नहीं, लेकिन अंत मे वह अपनी कोशिश को सफल कर पाई।क्योंकि उसकी मां ने उस पर भरोसा रखते हुए कहा, आप यह कर सकती हैं। नहीं, आप गिरने वाली नहीं हो। आप मजबूत हैं। खाई पर सफलतापूर्वक चढ़ने के बाद, एंटोनेला अपनी माँ की ओर देखकर खुशी से हंसी, जो पूरी तरह से खुश थी। Video के कैप्शन में लिखा है, एंटोनेला को विश्वास नहीं था कि वह ऐसा करने में सफल होगी भी या नही, लेकिन उसकी माँ ने उसका हौसला बढ़ाया, जिससे वह यह सब करने में कामयाब हो गई।



