
Photo: Viral Video Crap Image
Nasik: हर डगर पर मुश्किलें और कठिनाई आना ही जीवन का सच है। चाहे इंसान गरीब हो या आमिर, उन्हें जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। जीवन में बहुत कुछ करने और पाने को है। आप अपने जीवन में कितना पते हैं और कैसे पाते हैं, यह आप पर डिपेंड करता है। जो इंसान कुछ करना ही नहीं चाहता है या आलसी है, उनके पास काम ना करने के सैकड़ों बचाने होते हैं।
यदि कोई शख्स मेहनत करना ही नहीं चाहता, तो अपने काम से कैसे भी मुँह फेर ही लेगा। परन्तु एक मेहनतकश व्यक्ति कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी काम या लक्ष को पा ही लेता है और सफल (Success) भी होता है।
असल में इंसान काबिल नहीं होता, बल्कि उसका मन काबिल होता है। अगर मन से कुछ करने का ठान लो, तो इंसान काबिल ना होते हुये भी उस काम को करने की काबिलियत हासिल कर लेता है।
नासिक से आया प्रेरणादाई वीडियो
अपने मन से पक्का व्यक्ति किसी भी मुश्किल हालात और विपरीत परिस्थितियों में भी काम करना नहीं छोड़ता है। इसका एक उदहारण नासिक (Nashik) में देखने को मिला है। महाराष्ट्र के नासिक के इन दृष्टिहीन बुजुर्ग शख्स ने सबके सामने उदहारण पेश किया है।
यह शख्स अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं। इन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता है। फिर भी इसके बावजूद वे रोज अपनी दुकान खोलते हैं और पूरी लगन से केले के चिप्स (Banana Chips) बनाते हैं। आंखों की रोशनी नहीं होने के की स्थिति में गरम तेल की कढ़ाई में चिप्स बनाना काफी जोखिमभरा और मुश्किल वाला टास्क है। ऐसे में ये बुजुर्ग (Blind man) बिना आँखों से देखे यह काम रोज करते हैं।
इसी काम के चलते आँखों की रौशनी गई
बता दें की यह बुजुर्ग व्यक्ति का स्टॉल नासिक में मखमलाबाद रोड (Makhmalabad Road in Nashik) पर सड़क किनारे है। ये इस जगह पर काफी वक़्त से केले के चिप्स का स्टॉल चला रहे हैं। बताया जाता है की गर्मी और भाप में लगातार काम करने के चलते इनकी आंखों की रोशनी पहले खराब हुई और फिर चली ही गई है। फिर भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा।
अब इन बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो लोगो में वायरल हो गया है। यह वीडियो पहले इंस्टाग्राम पर संस्कार खेमानी नामक यूजर ने साझा किया था। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो करोड़ो बार देखा जा चुका है। फिर यह वीडियो हर जगह वायरल (Viral Video) हो गया और लोगो को इन बुजुर्ग व्यक्ति का काम और लगन भा गई।
आंखों की रोशनी खोने के बाद भी बनाना चिप्स बनाते हैं ये बुजुर्ग, कड़ी मेहनत करते देख पसीजा लोगों का दिल – देखें Viral Video pic.twitter.com/oRQ8wTjvPd
— sanatanpath (@sanatanpath) November 30, 2021
वीडियो आप देख सकते है की आंखों की रोशनी चली जाने के बाद भी यह बुजुर्ग पूरी लगन से केले के चिप्स बना रहे है। वह खुद केले के चिप्स (Kele Ke Chips) को पहले तो काटते है और गरम तेल (Hot Food Oil) में फ्राई करते है।
चिप्स को तलने के बाद वह उसे एक बड़े बर्तन में डाल देते है। फिर कोई अन्न शख्स चिप्स में मसाले मिलाकर उसे एक प्लास्टिक की थैली में पैक करता है। जब लोग इसे चाव से खाते होंगे, तो उन्हें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं रहता की वह स्वादिष्ट चिप्स किसी द्रष्टिहीन (Blind) ने बनाये हैं।



