
Photo Credits: Instagram Video Crap
Bhopal: हमारे देश भारत में सभी लोगो में संस्कार, आचार, विचार शिष्टाचार एवम इंशानियत की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। अन्य देशों की तुलना में भारत के लोगो में यह भावनाए प्रचुर मात्रा में देखने को मिलती है। यहां मां बाप को भगवान की तरह पूजा जाता है।
हम सभी यह बात बहुत अच्छे से जानते हैं कि दुनिया का कोई भी रिश्ता मां बाप से बढ़कर नहीं होता है, क्योंकि हर रिश्ते में कुछ न कुछ मिलावट या छल कपट हो सकता है, लेकिन एक मां और पिता अपने बच्चे के साथ किसी भी प्रकार का छल कपट नहीं कर सकता।
दुनिया की सारी परेशानियां झेल कर एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है और आने वाली सारी तकलीफो को झेल कर अपने बच्चे को सुरक्षित रखती है। आज के समय में हम इंटरनेट के माध्यम से कई वीडियो और पोस्टों को देखते हैं, जिसमें एक बच्चे की सारी खुशियों का कारण उसके मां-बाप होते हैं। ऐसे कई तरह की पोस्टों को पढ़कर भी हमें यह बात का अंदाजा हो जाता है की एक बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए उसके मां-बाप का होना बहुत ही जरूरी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने धमाल मचा के रखा हुआ है, जिसमें एक बेटा एक लग्जरी कार खरीदने के बाद कार का स्टेरिंग अपनी मां के हाथ में देकर कार चलाने के लिए कहता है की मां आज से यह आपकी कार है और कहीं भी आने-जाने में आप उसका उपयोग करें तब उसके मां की चेहरे की खुशी देखते ही बनती है।
उसकी मां खुशी से झूम उठती है और अपने बेटे की बलाई लेने लगती है, यह वीडियो आम पब्लिक में बहुत ही चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस वीडियो को बहुत ही शौक से देख रहे हैं और एंजॉय कर रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा जा रहा है की एक महिला लग्जरी कार (Luxury Car) की ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई अपने बेटे से बात कर रहे हैं और कार को ड्राइव कर रही है। उस महिला के चेहरे से खुशियां झलक रहे हैं और उसकी मुस्कान देखते ही बनती है, बात करने के दौरान वह छोटी-छोटी बातों पर टहाके लगा कर हंस रही है। जिससे यह महसूस होता है कि वह महिला बहुत ही खुश है।
मां बाप का संघर्ष
आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसे अपने जीवन काल में संघर्षों का सामना नहीं करना पड़ा हो और यह बात हम भी अच्छी तरीके से जानते हैं कि एक मां बाप अपने बच्चों की भलाई के लिए और उसके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत सी बातों में कंप्रोमाइज करते हैं। जिसमें जरूरत के हिसाब से वह अपने मनपसंद चीजों को भी बच्चों के लिए छोड़ देते हैं और बहुत ही कठिन दौर से अपने बच्चे के भविष्य को बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।
जब वह बच्चा बड़ा होकर सेटल हो जाता है, तब मां-बाप को लगता है कि हां उन्होंने बच्चे के भविष्य के लिए जो मेहनत की वह सफल हो गई इसी प्रकार जब बच्चे बड़े होकर सेटल हो जाते हैं, तो उनका भी यही फर्ज है की बचपन में जिस प्रकार मां बाप ने उसकी भलाई और पालन पोषण किया उसी प्रकार वह भी अपने मां-बाप और पेरेंट्स का पूरी तरीके से भलीभांति ध्यान रखें उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो।
वीडियो में दिखाई दे रही महिला ड्राइविंग की अनुभवी हैं
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह भली-भांति देखा जा रहा है कि वह महिला बहुत अच्छे तरीके से ड्राइविंग कर रहे हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि वह महिला पहले भी ड्राइविंग कर चुकी है और उसे ड्राइविंग का अच्छा खासा अनुभव है।
जिससे हमें यह महसूस होता है कि उस महिला के पास पहले भी कार रही होगी और वह पहले भी उसका उपयोग कर रही होगी, लेकिन फिर किसी कारण-वश उन्होंने उस कार को बेच दिया होगा, इसलिए उसके बेटे ने अपनी मां को एक लग्जरी कार तोहफे में दी।
इंस्टाग्राम से वायरल वीडियो
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीडियो इंस्टाग्राम से Saikiran कोरे के द्वारा वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया गया है, जिसकी कैप्शन में बहुत ही सुंदर अक्षरों में लिखा है कि, मेरी मां XUV700 चला रही (Mom driving XUV 700) है और इस वीडियो को लोगों द्वारा बहुत बड़ी तादाद में पसंद किया जा रहा है और शेयर भी किया जा रहा है।
Mom driving #XUV700 @mahindraxuv700 #anandmahindra @mahindrarise#lifeofsaikirankore #xuv700 #xuv #mahindra#mahindraxuv700 #mahindraadventure@anandmahindra Ji
This is happened only because of #Autopilot option thank you so much Sir pic.twitter.com/sGtBHTn5Qc— Sateesh Reddy Masam (@masam_reddy) August 22, 2022
जिससे यह वीडियो गली-गली में चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो (Video) में उस महिला के चेहरे पर कार चलाते हुए जो मुस्कान और खुशियां आई हुई हैं, उसे देख कर सभी लोग बहुत खुश हो रहे हैं। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को अब तक 18.51 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।



