
Delhi: हर दिन कुछ नया सोशल मीडिया पर वायरल होने का ट्रेंड है। कुछ ही मिनटों में अनोखे नये वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। इन वीडियोज को हजारों, लाखों, करोड़ो लोग कुछ ही घंटो में देख लेते है। वीडियोज पर अपनी प्रतिक्रिया देने में भी लोग पीछे नहीं रहते।
अभी हाल ही मे एक छोटी बच्ची का वीडियो (Little Girl Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बच्ची का वीडियो देखने के बाद लोग इस बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे। आख्रिर क्या है खास इस बच्ची के वीडियो में आइये जानते है।
इस वीडियो में छोटी बच्ची देश के वीर जवान (Army Jawan) के पेर छूती दिख रही है। इस बच्ची ने मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर एक सैनिक के पैर वहॉं खडें कई जवानों के बीच में छुए। बच्ची का यह मासूम वीडियो देखने के बाद हर यूजर इस बच्ची की मासूमियत और उसके संस्कारों की तारीफ करके बच्ची पर प्यार लुटा रहे है। आख्रिर क्यों बच्ची ने ऐसा किया आइये विस्तार से जानते है।
एक छोटी बच्ची ने मेट्रो स्टेशन पर छुए सैनिक के पेर
छोटी बच्ची का यह वीडियों कुछ ही घंटो में इंटरनेट पर वायरल हो गया। लोग बच्ची के संस्कार देखकर दंग रह गये। हर कोई इसे देखकर बच्ची की तरह हर घर में एक बेटी होने की बात कह रहे है। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री पीसी मोहन ने ट्वीटर में डाला है।
यह दिल को छू जाने वाला वीडियो बैंगलूरू के इस सांसद ने शेयर करे हुए लिखा कि ‘इस तरह के संस्कार जो इस बच्ची में है, देश के हर युवा को देना भारत जैसे महान राष्ट्र के प्रति माता पिता का परम कर्तव्य है।’ फिर इस वीडियो को काफी साँझा किया गया है।
सैनिक यह दृश्य देखकर हुआ भावुक
इस वीडियो में पूरी तरह साफ दिख रहा है, कि एक बच्ची मेट्रो स्टेशन में जहॉं बहुत से वीर जवान खड़े है। उनके बीच दौड़कर जाकर एक वीर जवान के पैर छू लेती है। जब वह वीर जवान इस बच्ची को ऐसा करता हुआ देखता हे, तो वह बहुत ही भावुक हो जाता है।
वह जवान उस बच्ची के सिर पर हाथ रखकर अपनी प्यार भी जाहिर करता है। वहॉं खड़े सभी जवान इस दृश्य को देखकर इमोशलन हो जाते है। यह वायरल वीडियो (Viral Video) और बच्ची किस शहर की है यह अभी जानकारी नहीं लगी है।
लाखों लोगो ने देखा बच्ची का वीडियों
लेकिन जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया यह चंद घंटो में वायरल हो गया। इस वीडियो को लगभग 900000 लोग देख चुके है। वही इसे 600000 से भी अधिक लोगों ने लाइक कर दिया है। इस वीडियो में कमेंट करने वालो की भी कमी नहीं है। हजारों लोग इस पर कमेंट करके बच्ची के संस्कारों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
स्मृति ईरानी जी ने भी शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को जब केंद्रीय मंत्री मिस स्मृति ईरानी जी ने देखा तो वह भी इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाई। उन्होंने भी बच्ची के इस प्यारे वीडियो को अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर कर दिया। उन्होंने इस वीडियो पर कैप्शन दिया कि इस छोटी बच्ची को ढेर सारा आशीर्वाद साथ ही इनके परिवार का बहुत बड़ा आभार कि उन्होंने अपनी बच्ची को इतने अच्छे और उत्त्म संस्कार प्रदान किए है।
यूजर्स ने किए अलग अलग कमेंट बच्ची की तारीफ की
इस वीडियों पर यूजर जो प्रतिक्रिया दे रहे है। उसमें सभी बच्ची के संस्कारों के कायल नजर आ रहे है। बच्ची के उत्तम संस्कारों की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कमेंट में लिखा अगर कोई आपसे पूछे कि संस्कार क्या है, तो इस वीडियो को उस व्यक्ति को जरूर दिखाना। इस छोटी सी बिटिया के संस्कार बहुत ही उत्त्म और उसकी उम्र से बहुत बड़े है।
वही किसी दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा अपने बच्चो को लोगों को प्रारंभ से ही अपनी परवरिश में इन सब चीजों को जोड़ना चाहिए। इस तरह कि शिक्षा ही देश प्रेम और वीरों के प्रति सम्मान कि भावना जाग्रत करतेी है।
Raising patriotic young minds is a duty every parent owes to this great nation.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/mhAjLbtOvG
— P C Mohan (@PCMohanMP) July 15, 2022
इसी तरह बहुत से यूजर ने इस बच्ची के वीडियो पर अपना रिस्पोंस दिया। किसी ने लिखा कि यही भारतीयता है, यही हमारे देश की संस्कृति भी है। वही किसी और ने लिखा कि बहुत ही अव्वल दर्जे के संस्कार है, इस बच्ची में हमारे देश के सभी लडकों में भी इसी तरह संस्कार माता पिता को देने चाहिए।



