
Photo Credits: Instagram Video Crap Image
Delhi: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल होती हैं। कुछ मनोरंजन के लिए होती हैं, कुछ मोटिवेट करने के लिए तो कुछ खबरें इंसान के दिल और दिमाग को छू लेने वाली होती है। अभी तक तो केवल सुना था की एक पिता मां की तरह भी अपने बच्चों को पाल सकता है, परंतु इस वीडियो में देखा भी है।
माता पिता के लिए उनके बच्चे और बच्चों के लिए उनके माता-पिता बेहद जरूरी होते हैं, उनकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है कहते हैं मां ममता की मूरत होती है मां अपने बच्चे को हमेशा कलेजे से लगा कर पालती है। काफी लोगों से कहते सुना है की जिन बच्चों के माता-पिता होते हैं यह बच्चे काफी नसीब वाले होते हैं।
बच्चों की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए माता-पिता को बनाया गया है। आज हम एक ऐसे पिता की बात करेंगे, जो एक फूड डिलीवरी का काम करता है और अपने साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर चलता है, आइए जानते हैं कि वह बच्चों को अपने साथ लेकर क्यों चलता है।
वीडियो में वायरल व्यक्ति जोमैटो फूड डिलीवरी वाले का एजेंट है
जिंदगी में कोई भी चीज स्थिर नहीं होती यदि व्यक्ति खुश है, तो कुछ टाइम बाद उसे किसी ना किसी बात का दुख जरूर होगा। लोगों की हालातों में परिवर्तन कैसे हो जाता है, लोग समझ नहीं पाते। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर हर अच्छी बुरी खबर की जानकारी हमें मिल जाती है।
कई बार उन चीजों को लोग बेहद पसंद करते हैं और कुछ लोग उससे बहुत कुछ सीखते हैं आज की कहानी भी हमें बहुत कुछ सिखाती है। आपको बता दें की कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख लोग हैरान भी है और उस व्यक्ति की सराहना भी कर रहे हैं।
हम जिस की बात कर रहे हैं, वह व्यक्ति जोमैटो फूड डिलीवरी (Food Delivery Boy) का काम करता है, वह अपने साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर चलता है। एक बच्चा काफी छोटा है, जिसे वे अपनी गोद पर लेकर जाते हैं और उनका एक बच्चा उनके साथ पीछे बैठा होता।
वीडियो को एक फूड ब्लॉगर के द्वारा अपने कैमरे में कैद की गई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सौरभ पंजवानी के द्वारा बनाई गई है, जो कि एक फूड ब्लॉगर की तरह काम करते हैं। उन्होंने इस वीडियो को बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की साथ ही उस व्यक्ति की पूरी कहानी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
सौरभ पंजवानी के द्वारा बनाई गई वीडियो में देख सकते हैं कि वह फूड डिलीवरी करने वाला व्यक्ति किस तरह अपने बच्चे को सीने से लगाए हुए हैं और उसका दूसरा बच्चा बाइक के पीछे बैठा हुआ है। इस करुणामई वीडियो को देखकर लोग काफी भावुक हुए।
फूड ब्लॉगर सौरभ ने डिलीवरी वाले व्यक्ति से बात की
सौरभ ने बताया कि जब भी यह व्यक्ति कहीं भी फूड डिलीवर करने जाते हैं, तो उनके साथ उनके बच्चे जरूर होते हैं। सौरभ ने व्यक्ति से बातचीत की और उनसे पूछा की आपके साथ आपके बच्चे भी हमेशा होते हैं, तो उस व्यक्ति ने बोला जी हां मेरे बच्चे मेरे साथ ही होते हैं और मैं अपना काम करता हूं।
सौरभ ने आगे पूछा की आप छोटे बच्चों को धूप में भी लेकर घूमते हैं, तब भी उस व्यक्ति का उत्तर यही था, तब फूड ब्लॉगर सौरभ ने बोला की आप काम तो कीजिए, परंतु छोटी सी मासूम बच्ची को धूप में मत घुमाया कीजिए।
लोगों ने भावुक मन से उस व्यक्ति की खूब तारीफ की
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल (Viral) हो रही है, जिस भी व्यक्ति ने इस वीडियो को देखा वह भावुक हो उठा। यह वीडियो वायरल होते होते जोमैटो के मालिक तक पहुंची।
The delivery boy featured in the video spends the day delivering food parcels with his two children. #Zomato pic.twitter.com/sZRSu8srhN
— sanatanpath (@sanatanpath) August 27, 2022
जब जोमेटो के मालिक ने इस वीडियो (Video) को देखा, तो इस पर कमेंट करके उन्होंने कहा कि मुझे इस व्यक्ति का पता चाहिए। जिससे मैं इसकी मदद कर सकूं। यह कहानी एक संघर्षमय जीवन की है।



