
Bhopal: इंटरनेट के जमाने में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो का वायरल होना आम सी बात हो चुकी है। कुछ वीडियो इतने भावनाओ से भरे होते है कि हमें उन्हें देखकर हमारी ऑंखे नम हो जाती है। यह बाते आजकल बहुत ही साधारण हो गई है। किसी का फैमस हो जाना। वो भी वायरल वीडियो की वजह से।
यह हम आस पास अक्सर देखते रहते है। सोशल मीडिया का जमाना जब से आया है, तब से वीडियो के जरिये लोगो के स्पेशल मूमेंट वायरल हो जाते है। ऐसा ही स्पेशल मूमेंट का वीडियो अब फिर से वायरल हो रहा है।
आज जिस वीडियो की हम बात करने वाले है वह एक पिता और बेटी का वीडियो है। हम जानते है पिता का नौकरी में होना हमारी खुशियो की चाबी की तरह होता है। अगर यह ना हो तो हमारा सपनो को पूरा करना काफी मुश्किल होता है।
आज का जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। उसमें पिता की इसी नौकरी (Job) की खुशी की झलक बेटी की ऑंखो में दिख रही है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची अपने पिताजी की नौकरी लगने पर झूमती हुई नजर आती है।
पिता ओर बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल
इस वीडियो में आप साफ देखेंगे कि छोटी बच्ची (Little Girl) अपने हाथों से अपनी ऑंख को बंद करके खड़ी रहती है। उसके पिताजी एक स्वीगी (Swiggy) की टीशर्ट लेकर अपनी बेटी के सामने खड़ा रहता है।
जब बच्ची ऑंखे खोलकर अपने पिताजी के हाथ में टी शर्ट (Swiggy T-Shirt) देखती है तो वह समझ जाती है कि उसके पिताजी को नई नौकरी स्विीगी में लगी है। जैसे ही बेटी को यह पता लगता है कि उसके पिताजी की नोकरी सिवीगी में लगी है वह खुश होकर झूमने लग जाती है। क्या है वीडियो के अंदर की बात आइये विस्तार से जानते है।
बेटी और पिता का रिश्ता बंधा होता है पवित्र भावना की डोर से
इस दुनिया में एक बाप बेटी का रिश्ता ऐसा है, जो सब रिश्ते से अलग हटकर है। इन दोनों का संबंध भावुकता की डोर से बंधा होता है। इस डोर की भावना को आज तक कोई भी नहीं समझ सका है। एक बेटी अपने पिता को परेशान नहीं देख सकती।
वही पिता चाहता है वह चाहे कितनी भी मेहनत करें पर अपनी बेटी की हर इच्छा को किसी भी हालत में पूरा करे। बेटी अपने पिता की अक्सर ही हर बात को मानती है वही पिता अपनी बेटी की हर इच्छा को पूरा करता है। इस भावना को ही यह वीडियो काफी अच्छे से बयान कर पा रहा है। दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ है उसको अवंतिका नाम कि एक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल किया है।
पिता की जॉब लगने की खबर सुन बेटी खुशी से लग जाती है झूमने
इस वीडियो में स्कूल की ड्रेस में एक छोटी बच्ची अपने पिता की जॉब लग जाने पर काफी खुश दिखाई देती है। जब उसे पता लगता है कि उसके पिताजी की स्वीगी में जॉब लगी है, तो अपनी खुशी जाहिर करते हुये झूमने लगती है। खुशी में वह अपने पिता को कस कर गले लगा लेती है।
इस वीडियो को जो भी देख रहा है बाप बेटी के इस खुशी के पल को देखकर बहुत ही भावुक हो रहा है। इसे हर सोशल मीडिया यूजर खूब पसंद कर रहा है। इस भावुक वीडियो पर सभी यूजर अपनी भावना लिख रहे है। बाप तथा बेटी का यह पवित्र और भावुक रिश्ता सब को रास आ रहा है। इसे हर यूजर शेयर कर रहा है तथा अपने पिता के साथ संबंध को याद करके बहुत भावुक हो रहा है।
पिता देता है अपनी बेटी को स्वीगी में नौकरी लगने की खबर
इस वीडियो मे स्पष्ट दिखता है कि छोटी बच्ची अपने पिताजी के सामने अपनी ऑंखे बंद करके खड़ी रहती है। उतने में ही उसके पिताजी एक स्वीगी की टीशर्ट लाकर अपनी बेटी के सामने रखता है। जब लड़की ऑंखे खोलती है तो टी शर्ट से जुडी बात पूछती है।
A video of a little girl celebrating her father's new job at Swiggy has gone viral online and might make you cry happy tears.
©️ pooja.avantika.1987 #swiggy #viral pic.twitter.com/qqEOZDctlY— Log kya sochenge (@_Logkyasochenge) October 16, 2022
पिताजी अपनी बेटी को बताते है कि उनकी एक नई नौकरी लगी है। जिसे सुनकर बेटी इतनी खुश होती है कि खुशी से उझलने कूदने लग जाती है। वह खुशी में अपने पिता को गले से लगा लेती है।
Daughter’s priceless reaction on knowing that her father got a job at #Swiggy 🥺🫶🏻#Watch the video:👇🏻 pic.twitter.com/IMokTmKuCe
— Hillol J. Deka (@HillolDeka) October 18, 2022
यह छोटी सी भावना से भरा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इस समय खूब वायरल हो रहा है। हर यूजर को पिता और बेटी की भावना से भरा यह वीडियो पसंद आ रहा है। आप भी इस वीडियो को देखकर काफी भावुक होंगे।



