
Hyderabad: फिल्म पुष्पाः द राइज बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह एक्शन ड्रामा मूवी सिनेमा हाल के बाद अब Hot Star जैसे ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर भी माैजूद है और लगातार लोगों की पसंद बनी हुई है। यह फिल्म अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है। लोग इसे कई बार भी देख रहे हैं।
फिल्म पुष्पा (Film Pushpa) इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’ का किरदार बहुत शानदार निभाया हैं। लोग पुष्पा किरदार की नक़ल कर रहे हैं और फिल्म में डायलॉग को भी कॉपी कर रहे है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की स्टाइल और लुक देश में संशेशन बने हुए हैं।
बता दें की ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) दक्षिण भारत की एक तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और अभी भी कमाई के नए नए रिकॉर्ड बना रही है।
अब देश की जानी मानी कंपनी अमूल इंडिया (Amul India) ने भी पुष्पा फिल्म को एक खास अंदाज़ में फिर से चर्चा में ला दिया है। अमूल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अल्लू अर्जुन के कार्टून (Cartoon) को ‘पुष्पा’, रश्मिका मंदाना को ‘श्रीवल्ली’ और फहद फासिल के रूप में साझा किया। अमूल ने इस कार्टून को पोस्ट करते हुए लिखा, “Have some Amullu, Arjun” उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “#Amul Topical: New action drama film is a huge hit” यह पोस्ट लोगो को बहुत पसंद आई और पुष्पा का कार्टून वायरल होने लगा।
#Amul Topical: New action drama film is a huge hit! pic.twitter.com/dO3M58lfne
— Amul.coop (@Amul_Coop) January 16, 2022
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, “Allu to Mallu to Amullu Arjun”। अल्लू के इस रिप्लाई रुपी कमेंट पर भी लोग फ़िदा हो गए। आपको बता दें की अपने अमूल टॉपिकल हैशटैग के तहत, वे सबसे अधिक ट्रेंडिंग विषयों के कार्टून शेयर करते रहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने पुष्पा के कार्टून को बनाकर साँझा किया।
#Pushpa featured by the iconic #Amul’s creative ad series !#PushpaTheRise pic.twitter.com/ZuRUxPUMmK
— OverSeasRights.Com (@Overseasrights) January 16, 2022
आपको बता दें की अल्लू अर्जुन की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। पुष्पा फिल्म के हिंदी डब में अल्लू अर्जुन की आवाज़ बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने दी है। फिल्म मारेदुमिली के जंगलों में शूट की गई है। क्योंकि यह फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है, इसलिए फिल्म का अधिकांश भाग मारेदुमिली के जंगलों में शूट किया गया है। पूरी यूनिट को मारेदुमिली के जंगलों में लाने-लेजाने के लिए प्रतिदिन लगभग 300 गाड़ियों का उपयोग किया जाता था।



