Twitter Video Crap Image
Haridwar: हमेशा मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले योग गुरू बाबा रामदेव आज एक बार फिर छाए हुए है। कभी योग के चलते, तो कभी अपने पतंजलि ब्रांड के प्रोडक्ट के चलते, तो कभी पाने बयान के चलते वे छाए रहते है। अब एक बार फिर रामदेव सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव हाथी के ऊपर बैठे नजर आते हैं और अचानक नीचे गिर पड़ते हैं।
बता दे की मथुरा के गोकुल रमणरेती स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में हाथी पर योग करते बाबा रामदेव असंतुलित होकर गिर पड़े. बाबा को इस प्रकार गिरते देख आश्रम में हल्ला हो गया, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी और वे उठ खड़े हुए। गुरु शरणानंद के आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव आए हुए हैं।
बाबा रामदेव ने आश्रम में साधु संत और विद्यार्थियों को योग सिखाया। उनका एक निजी चैनल के साथ प्रतिदिन योग प्रशिक्षण सत्र प्रसारित करने का अनुबंध है। इसी के तहत चैनल को भी लाइव कवरेज की गई। योग सत्र की खास बात यह थी कि पहली बार बाबा रामदेव हाथी पर चढ़कर योग सिखा रहे थे। यह हाथी गुरु शरणानंद के आश्रम का है।
वीडियो में दिखाई देता है की योग सत्र के दौरान बाबा रामदेव हाथी पर भ्रामरी प्राणायाम कर रहे थे, उसी दौरान हाथी हिलने डुलने लगा, इससे बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि हाथी पर फिसलते हुए बाबा रामदेव ने अपना संतुलन इस तरह बनाया कि वे लगभग कूदते हुए वे जमीन पर आए। परन्तु उनके कुछ हुआ नहीं और वे बाल-बाल बच गए।
मथुरा: गोकुल रमणरेती स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में हाथी पर योग करते बाबा रामदेव असंतुलित होकर गिर पड़े। बाबा को इस प्रकार गिरते देख आश्रम में हड़कंप मच गया, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई pic.twitter.com/qShJfzHzPw
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 13, 2020
वे अपनी फिटनेस के चलते बचे। इसमें उनकी सतर्कता काम आई और कोई चोट नहीं लगी। घटनाक्रम देख वहां मौजूद साधु संत और विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया। आश्रम के सेवादार दौड़कर बाबा रामदेव के पास पहुंचे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।