Image Credits: Twitter Video Crap
Mumbai: राष्ट्रवादी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बॉलीवुड में ड्रैग के मुद्दे से लेकर सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बात कर रहे हैं। बता दें, इस दौरान अक्षय कुमार ने अपने फैंस और न्यूज़ मीडिया से अपील करते हुए कहा कि सभी फिल्मी हस्तियों को एक ही चश्मे से नहीं देखें।
अक्षय कुमार ने चार मिनट अपने लंबे इस वीडियो सन्देश में कहा कि बॉलीवुड में ड्रैग की उपस्थिति ऐसी है जैसी अन्य उद्योगों में, लेकिन यह धारणा नहीं बनानी चाहिए कि इस पेशे में शामिल सभी व्यक्ति इस समस्या का हिस्सा है। अपने इस बयान में अक्षय ने बॉलीवुड में इस समस्या को माना है। हाँ सभी को एक जैसा नहीं माना है।
अक्षय ने कहा, ‘आज मैं भारी मन से आपसे बात कर रहा हूं। मैं पिछले कुछ हफ्तों में बहुत कुछ कहना चाहता था, लेकिन हर जगह बहुत नकारात्ममता है।’ अक्षय ने कहा, हमें स्टार कहा जा सकता है लेकिन बॉलीवुड आप सभी के प्यार की वजह से बना है। हम सिर्फ एक उद्योग ही नहीं हैं बल्कि हमने अपनी फिल्मों के जरिये भारतीय मूल्यों और संस्कृति को पूरी दुनिया में दिखाया है।
उन्होंने आगे कहा कि सिनेमा हमेशा से समाज का प्रतिबिंब रहा है और भष्टाचार, गरीबी या बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को दिखाता रहा है और आगे भी ऐसा करता रहेगा। अक्षय ने कहा की “सुशांत सिंह राजपूत की घटना के बाद से ऐसे कई मुद्दे सामने आए हैं जिन्होंने हमें भी इतना ही दर्द दिया है, जितना आप सबको और इन मुद्दों ने हमें अपने गिरेबान में झाकने में मजबूर किया है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है। जिन पर ध्यान जाना काफी अहम है। जैसे ड्रैग की बात सामने आ रही है, मैं दिल पर हाथ रखकर कैसे झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्लम एग्जिस्ट नहीं करती।” अक्षय ने अप्रत्यक्ष रूप से संजय राउत को भी जवाब दे दिया है।
Bahot dino se mann mein kuch baat thi lekin samajh nahi aa raha tha kya kahoon, kisse kahoon. Aaj socha aap logon se share kar loon, so here goes… #DirectDilSe 🙏🏻 pic.twitter.com/nelm9UFLof
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2020
आपको बता दे की इससे पहले इस मामले में कई बात पता चलली है। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के बीच बॉलीवुड में ड्रैग कनेक्शन की बात सामने आने के बाद से हर दिन इससे जुड़ी नई जानकारी हाथ लग रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के हाथ लगे एक पैडलर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर बॉलीवुड सितारों के घर तक ड्रैग पहुंचती कैसे थी। पैडलर की मानें तो फूड डिलीवरी करने के बहाने गलत चीज़ को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड में जब से इस कनेक्शन का मामला सामने आया है तब से अब तक 18 से अधिक लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पकड़ चुकी है। ऐसे ही एक पैडलर उस्मान अनवर अली को 24 सितंबर को ओशिवारा इलाके से गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी की टीम ने उसके पास से साढ़े 5 लाख की ड्रैग बरामद की थी। उस्मान ने पूछताछ में एनसीबी को बताया कि फूड डिलीवरी करने के बहाने वह कई टीवी कलाकारों के घर पर पदार्थ की सप्लाई किया करता था।