विश्व सनातन संघ के नेता उपदेश राणा को विदेशी नंबर से Mobile पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा कहा जिस प्रकार उत्तरप्रदेश के हिन्दू नेता कमलेश तिवारी को ख़त्म किया है, वही हल तुम्हरा किया जाएगा। 1 महीने में हम तुझे तलाश करके ख़त्म कर देंगे। इस पर मेरठ के रहने वाले राणा(Updesh Rana) व कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायती दर्ज कर दी है।
माकड़ौन के दिलीपकुमार चौहान ने थाना माकड़ौन में शिकायत दर्ज करते हुए बताया की राणा के साथ में भी संगठन का सदस्य हूँ। फिलहाल 4 दिन से घर से बाहर नही जा पा रहे है। 19 अक्टूबर को राणा मंदसौर से आ रहे थे। माकड़ौन से मै उनके साथ निकला। मै राणा के Mobile Number को ऑपरेट करता हूं, इस पर विदेशी नंबर से एक Call +2512529 आया। फोन उठा कर बात की। बात करने पर उसने उपदेश राणा को जान से ख़त्म कर देने की धमकी दी।
पहले भी दी जा चुकी थी धमकी
इससे पहले भी उपदेश राणा को कई स्थानों से अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। भास्कर में छपी खबर के अनुसार सभी Mobile की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भास्कर के पास सुरक्षित है। माकड़ौन थाने में शिकायत दर्ज करते टाइम विश्व सनातन संघ व अखंड हिंदू सेना के राजेंद्रसिंह कड़ोदिया, अखिलेश देवड़ा, पंकज बोहरा, दिलीप बागेला, अनिल चौहान, शैलेंद्र राठौड़, संतोष प्रजापति उस समय मौजूद थे।
मुझे धमका रहे हैं, उपदेश राणा ने बताया। धमकी मिलने के मामले में उपदेश राणा ने कहा कि कमलेश तिवारी के साथ मैंने हिंदू संगठन का कार्य किया है तथा मैं पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनकर पार्टी में काम किया। वर्तमान मैं विश्व सनातन संघ का काम कर रहा हूं।
माकड़ौन थाने पर शिकायत दर्ज
इस कारण मुझे धमकाया जा रहा है। यह मामला माकड़ौन से लौटते वक्त रूपाखेड़ी चौपाटी पर हुआ। इस पर माकड़ौन थाने पर शिकायत दर्ज की है। उपदेश राणा ने कहा केस दर्ज करके कार्रवाई करेंगे।
थाना प्रभारी महेंद्र ने बताया उपदेश राणा को इंटरनेशनल Call आ रहे है। इस पर हमारे द्वारा Mobile पर धमकाने की धारा 507 में शिकायत दर्ज कर साइबर सेल की Help लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।