Sanjay Raut File Photo Credits: IANS
Delhi: अभी भी महाराष्ट्र की राजनीति गरम चल रही है। शिवसेना (Shivsena) के मुखपत्र सामना (Samana) में छपे संजय राउत (Sanjay Raut) के लेख में भारत के सोवियत संघ के तरह टुकड़े जैसी चेतावनी पर भाजपा ने अपनी तरफ से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने रविवार को कहा कि शिवसेना मुस्लीम लीग (Muslim League) की तरह बोल रही है।
शिवसेना के सामना में लिखे लेख में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक फायदे के लिए संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचा रही है और इससे सोवियत रूस से जैसे राज्य टूटे वैसा ही हमारे देश में होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मतलब भारत के टुकड़े की बात कही गई है।
सामना में छपे लेख को लेकर शिवसेना पर हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “शिवसेना मुस्लिम लीग की तरह बोल रही है। वह कांग्रेस के साथ गठबंधन में है और मुझे लगता है कि वह कांग्रेस पार्टी और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की विचारधारा से प्रभावित हो रही है।” भाजपा नेता हुसैन ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र तक को नहीं चला सकती और इस तरह की भाषा बोल रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी भाषा अस्वीकार्य है।
'Sanjay Raut Is Speaking Like Muslim League,' Says BJP's Shahnawaz Hussain; Nirupam Calls Shiv Sena Regionalist.#SanjayRaut #BJP #Congress #ShivSenahttps://t.co/eNOkSROGbS
— ABP News (@ABPNews) December 27, 2020
शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्यों के संबंध बिगड़ रहे हैं। पार्टी ने चेताया है कि सोवियत यूनियन की तरह हमारे देश के राज्यों को भी अलग होने में अधिक समय नहीं लगेगा। संजय राउत ने अपने लेख में लिखा है, “अगर केंद्र सरकार को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि हम राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो जैसे रूस के राज्य टूटे, वैसा हमारे देश में होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। केंद्र सरकार की क्षमता और विश्वसनीयता पर सवालिया निशान पैदा करने वाले वर्ष 2020 की तरफ देखना होगा।” अब भाजपा ने इसका जवाब दिया है।