Photo Credits: Twitter
पड़ोसी देश कर्नाटक और तमिलनाडु हैं, लेकिन दोनों राज्यों के बीच सीमा,पानी और भाषा को लेकर छत्तीस का मुठभेड़ बना रहता है। विवादों की इस कड़ी में अब एक और नया नाम “मैसूर पाक” का शामिल हो गया है। मुंह में मीठापन घोलने वाला मैसूरु पाक ही अब दोनों राज्यों के बीच कटुता को कम नही कर पा रहा है।
मैसूरु पाक (Mysore Pak) को लेकर सामने आया पूरा विवाद भी ऐसा प्रतीत है जो सभी प्रकार से एक मन से लिखी मजाकिया Social Media Post से शुरू हुआ है, असल मंजार यह है कि तमिल मूल के कॉलमिस्ट आनंद रंगनाथन (Anand Ranganathan) ने दक्षिण भारत की फेमस मिठाई मैसूरु पाक का एक डिब्बा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को देने की एक फ़ोटो ट्विटर पर Post की।
कैप्शन में उन्होंने मजाकिया तौर पर मैसेज लिखा कि “बेहद खुश हूं कि एक मेम्बर समिति द्वारा तमिलनाडु को मैसूर पाक का GI Tag दिया गया है, बात सुचारू रूप से आगे की ओर बढ़ रही है। डबलूडीटीटी।”
Anand Ranganathan tweeted about GI tag for #MysorePak in jest. Media ran this as a serious story!How jobless & utterly moronic are these guys? Has even basic fact check/research been dumped now? Is being empty headed the only criteria for MSM jobs nowadays? https://t.co/lFaGmBvibE
— Smita Barooah (@smitabarooah) September 16, 2019
आनंद का यह हास्यपूर्ण मजाक कर्नाटक के मीडिया चैनलों के लिए नई trending खबर मिल गई है। कई मीडिया ने आनंद के ट्वीट की सत्यता को बिना जांचे ही पुष्टि करना प्रारम्भ कर दिया कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को मैसूर पाक का JI Tag जारी कर दिया है। चंद कुछ घंटों में सारे कर्नाटक से मैसूर पाक पर राज्य का निर्णय किया जाने लगा और नागरिको ने Social Media पर तरह तरह के केंद्र और तमिलनाडु विरोधी Post किए।
बिना किसी सत्यता के एक मीडिया चैनल ने दिखाया कि तमिलनाडु Mysore Pak की उत्पत्ति पर जंग प्रारम्भ करने का प्रयास कर रहा है। एक अन्य मीडिया चैनल की ओर से दिखाया गया कि केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु को GI Tag देने के निर्णय से कर्नाटक के नागरिको में गुस्सा दिखाई दे रहा है।
My word. This Suvarna News anchor seems to be really angry at me – even spits forcefully during his tirade.
Thankfully I could not understand a word of it. We really need a national language. I propose Kannada. https://t.co/8JWz8MRWOy
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) September 16, 2019
एक मीडिया चैनल ने निर्मला सीतारमण का दोगला चेहरा नाम से बेबुनियाद न्यूज दिखानी प्रारम्भ की और कहा कि कर्नाटक से राज्यसभा सांसद होकर भी निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक के पक्ष का समर्थन नहीं किया।
मैसूर पाक बेसन, घी और चीनी से बनने वाला मैसूर पाक एक फेमस मिठाई है जिसकी दक्षिणी राज्यों में विस्तार और उत्तप्ति के पीछे मैसूर शासक वाडियार की भूमिका अहम मानी जाती है। इसके नाम से भी ऐसा प्रतीत होता है कि यह मैसूर से शुरू हुआ होगा।
Now #MysorePak is trending at No 3 nationally thanks to Ranga Uncle and his Kannadiga well-wishers!😅@ARanganathan72 pic.twitter.com/aIjNkCuQDm
— Darshan Pathak (@darshanpathak) September 16, 2019
तमिलनाडु में इतिहासकारों के एक वर्ग की मान्यता है कि मैसूर पाक की उत्तप्ति तमिलनाडु से हुई लेकिन नाम की कारण से इसे मैसूर का माना जाता है। दोनों राज्यों के बीच कुछ समय पूर्व भी JI Tag को लेकर जंग हुई थी लेकिन इसमें दोनों राज्यों की सरकारों की कोई रोल नहीं था।
बढ़ते विवाद को देख माहौल शांत कराने उतरे तेजस्वी सूर्या। Social Media और News Channel में मैसूर पाक को लेकर हो रही बेकार और अशांति फैलाने वाली बहसबाजियों को शांत कराने बेंगलूरु दक्षिण सांसद तेजस्वी सूर्या को Tweet करना पड़ा। उन्होंने बहुत ही सरलता में लिखा कि मैंने News वालो से बात की है और उनसे गलत इन्फॉर्मेशन न चलाने की गुजारिश की है।