Image Credits: Manjinder Singh Sirsa on Twitter
New Delhi: भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से भागकर भारत आये हिन्दू शरणार्थियों से मुलाकात की और उन्हें वादा किया कि उन्हें लंबे समय के लिए वीजा उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि वह इस देश में बस सकें और कानून के अंतर्गत इन्हें भारतीय नागरिकता देने के मामलों में तेजी आ सके। गृहमंत्री अमित शाह ने यह भरोसा पाकिस्तान के हिन्दुओं को दिया है।
आपको बता दे ये वो हिन्दू है, जिन्होंने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में हाल ही में अमित शाह से भेंट की थी। मनजिंदर सिंह सिरसा ने शाह से यह आग्रह कर कहा कि जो परिवार टूरिस्ट या धार्मिक श्रद्धालु वीजा पर भारत आये हैं और भारत में बसना चाहते हैं उन्हें नागरिकता दी जाए।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने गृहमंत्री शाह को बताया कि लगभग 750 हिन्दू दिल्ली स्थित मजनू का टीला गुरुद्वारा साहिब के पास यमुना के किनारे तम्बुओं में रह रहे हैं। ये लोग पाकिस्तान से भाग कर यहां आये हैं और अब यहीं रहना चाहते हैं, इसके अलावा कई अन्य लोग नई दिल्ली के थोड़ा दूरी पर रोहिणी सेक्टर 9 और 11, आदर्श नगर व सिगनेचर ब्रिज के पास रह हुए हैं।
पाकिस्तान में अमानवीय अत्याचारों से परेशान होकर भारत आए हिंदू परिवारों के साथ आज हम @AmitShah जी से मिले। अमित शाह जी ने उन परिवारों का दुख दर्द भी सुना और उनको लॉन्ग टर्म वीज़ा देने की मंज़ूरी भी दी।
उन्होंने उनकी नागरिकता एप्लीकेशन पर जल्द से जल्द फ़ैसला लेने का आश्वासन भी दिया pic.twitter.com/i6vDqAdguZ— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 4, 2020
सिरसा ने कहा कि पाकिस्तान से आये हिन्दू टूरिस्ट या श्रद्धालु वीजा पर हैं, इनमें से बहुत से लोग पाकिस्तान में खुद को असुरक्षित फील करते हैं, ऐसे में वे भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद लगाए हुए है। सिरसा ने आगे बताया कि ग्रह मंत्री अमित शाह ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि सभी हिन्दू शरणार्थियों को देश की नागरिकता मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा परिवार के मुखिया को एक सर्टीफिकेट दिया जायेगा, जो पूरे परिवार के लिए मान्य होगा।
इन परिवारों की तरफ़ से हम @AmitShah जी का धन्यवाद करते हैं@HMOIndia @TimesNow @ANi @republic @thetribunechd @IndianExpress @htTweets @ZeeNews https://t.co/mVg63YUYt4 pic.twitter.com/WyC7qHBG8F
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 4, 2020
मनजिंदर सिंह सिरसा ने अमित शाह से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों द्वारा हिंदुयों की असुरक्षा और दिकत्तों पर लम्बी बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह भी अपनी नौजवान बेटियों की सुरक्षा और मान सम्मान के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि यह भी हो सकता था कि इन बेटियों को उढ़ाकर कर जबरन मुसलमान बना कर मुस्लिम लड़कों से निकाह करवा दिया जाता।
Today members of DSGMC met Amit Shah ji with the Hindu families who came to India disturbed by inhuman atrocities in Pakistan. He listened to grief & pain of families & approved to give them long term visas.
He also assured to take a decision on their citizenship application ASAP pic.twitter.com/iW9fUfBcuQ— #NahiChahiyeKhalistan (@KhalistanIsAJo1) July 4, 2020
सिरसा ने कहा कि यह सही वक़्त है, जब हमारे देश ने नागरिकता संशोधन एक्ट बनाया है, ताकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांगलादेश के सताए हुए लोगो और शरणार्थियों को भारतीय नागरिता उपलब्ध करवाई जा सकती है। इससे इन तीन देशों से आये असहाये हिन्दू, सिख, सिंधी और अन्न लोगो और परिवारों में भारत में बहुमूल्य सहायता प्राप्त हो सकती है।