Photo Credits: Twitter
Banaras: फ्रांस से राफेल विमानों (Rafale Jet) की पहली खेप भारत आने के बाद से ही चर्चा का विषय तेज़ था कि आखिर कौन लड़ाकू पायलट इन फ्रांस से आये मॉर्डन युग के विमानों को उड़ाएगा। भारतीय वायु सेना में महिला लड़ाकू पायलटों की भर्ती शुरु होने के बाद राफेल जेट को उड़ाने का मौका पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से बनारस की बेटी शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) को प्राप्त हुआ है।
बनारस में पढ़ी और बीएचयू (BHU) से एनसीसी (NCC) करने के बाद शिवांगी सिंह ने भारतीय वायु सेना (IAF) की राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट (IAF Woman Fighter Pilot) बनने का गौरव प्राप्त किया है। बनारस के अलावा पूरे देश में भी वायुसेना की तरफ से फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह (Flt Lt Shivangi Singh) राफेल पर अब गोते लगाते नजर आएंगी।
आपको बता दे की महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच के पार्ट के रूप में शिवांगी सिंह को वर्ष 2017 में भारतीय वायु सेना में कमीशन मिला था। वाराणसी जिले की मूल निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह फिलहाल प्रशिक्षण के दौर में हैं। भविष्य में शिवांगी सिंह अंबाला में स्थित भारतीय वायु सेना की 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में शामिल हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती है की भारतीय वायु सेना में वर्ष 2017 में ज्वाइन होने के बाद से ही शिवांगी सिंह मिग-21 बाइसन विमान उड़ा रही हैं। वे अंबाला में भारत के सबसे उम्दा और फेमस फाइटर पायलटों में से एक विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के साथ भी रह चुकी हैं। एक मीडिया चैनल से बातचीत में शिवांगी सिंह के पिता ने बताया कि उसका सपना था कि वह विमान उड़ाएं।
The first woman fighter pilot of the Rafale squadron 'Golden Arrows', Flight Lieutenant Shivangi Singh was commissioned into IAF in 2017 as a part of the second batch of female fighter pilots. Since her commissioning, she has been flying MiG-21 Bisons. #FirstWomen pic.twitter.com/vVmoNTSFPN
— The Better India (@thebetterindia) September 23, 2020
राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह वाराणसी में अपने स्कूक की पढाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का रुख किया। BHU में ही वह नेशनल कैडेट कोर में 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन का हिस्सा थीं। इसके बाद वर्ष 2016 में प्रशिक्षण के लिए वायु सेना अकादमी उन्होंने ज्वाइन की थी।
Congratulations to Flt Lt Shivangi Singh is the 1st woman fighter pilot who will be soon joining the @IAF_MCC Rafale squadron in Ambala.
She flew her jet along with national hero Wg. Cdr. Abhinandan Vardhaman and reached Ambala airbase.@rajeev_mp @ShefVaidya @abhijitmajumder pic.twitter.com/YFVkfB0Z5D
— IMShubham (@shubham_jain999) September 23, 2020
IAF की फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय वायुसेना के सबसे पुराने जेट विमान मिग-21 बाइसन और सुखोई MKI से लेकर मॉडर्न राफेल विमान को उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। बेटी शिवंगी के घर में त्यौहार जैसा माहौल है। शिवांगी के घर बधाई का ताँता लगा हुआ है और सोशल मीडिया पर भी लोग और यूजर बधाई दे रहे है।
शिवांगी के पिता कुमारेश्वर सिंह कहते है कि हम लोगों को गर्व है कि हमारी बेटी बनारस के अलावा देश का नाम रोशन करेगी। शिवांगी ने 2013 से 2016 तक BHU से NCC का प्रशिक्षण लिया था और सनबीम भगवानपुर से BSC किया था। शिवांगी की माता सीमा सिंह एक हाउस वाइफ हैं और भाई मयंक सिंह बनारस में 12 वीं के छात्र है।
Happy hunting, and happy landings, Flt Lt Shivangi Singh!#Rafale pic.twitter.com/5NYIpwsBhZ
— Shiv Aroor (@ShivAroor) September 23, 2020
महिला पायलट के पिता ने मीडिया चैनल को बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। उनका परिवार एक कॉमन परिवार है। उनकी बेटी के इस तरह नाम रोशन करने से परिवार में खुशी का माहौल है। अब उनके मोहल्ले और स्कूल में भी सभी काफी प्रसन्न है और बेटी के उज्जवल भविष्य की ईस्वर और माँ गंगा से कामना कर रहे है।