Bhopal, Madhya Peadesh: आज सोशल मीडिया पर हर तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छाए हुए है, कुछ लोग तो आज कमलनाथ को कमरनाथ भी कह रहे हैं। इसका कारण फ़िल्मी अभिनेत्री जैकलिन की कमर है। आज यह सोशल मीडिया ट्रेंड #कमरनाथ असल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चलाया जा रहा है। बता दें की सलमान खान (Salman Khan) और जैकलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandez) हाल ही में आईफा (IIFA) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मध्यप्रदेश आये हुए थे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल (Bhopal) के मिंटो हॉल में आईफा अवार्ड (IIFA Award) की तारीख के ऐलान के लिए आयोजित किया गया था।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Madhya Pradesh Chief Minister Kamalnath) के साथ सलमान खान (Salman Khan) और जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है। भोपाल (Bhopal) में आईफा के लिए आमंत्रित करने पर सलमान खान और आयोजकों को यह बात मजाक लगी थी, लेकिन, हमने उनसे कहा कि मध्यप्रदेश में अनेकता में एकता है। हमारे पास समंदर और बर्फ नहीं है, लेकिन हमारे पास जंगल है। कई धरोहरें हैं। सबसे बड़ी चीज यहां भाईचारे और एकता के वातावरण की है, वो किसी प्रदेश में नहीं है।
भोपाल में इस समारोह में सलमान खान के साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस भी मौजद रही। इस समारोह की कुछ तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है जिस पर लोग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) को मज़ाक ही मज़ाक में ट्रोल कर रहे हैं। असल में कमलनाथ की सलमान खान और जैकलिन (Jacqueline Fernandez) के साथ फोटो है, जिसमे कमलनाथ का बांयां हाँथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस की कमर पर है। इस पर लोगो ने कहा की कमलनाथ अंकल का हाँथ किधर है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इस समारोह पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा की किसानों की कर्जा माफी बंद, गेहूं, धान, सोयाबीन का बोनस बंद, प्राकृतिक आपदा की राशि बंद और सबका कारण केवल एक पैसा नहीं है। ऐसे में #IIFA2020MP का तमाशा क्यों, MP मांगे जवाब।
किसानों की कर्जा माफी बंद,
गेहूं, धान, सोयाबीन का बोनस बंद,
प्राकृतिक आपदा की राशि बंद,और सबका कारण केवल एक- ''पैसा नहीं है।''
ऐसे में #IIFA2020MP का तमाशा क्यों?… #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 4, 2020
मेधावी बच्चों के लैपटॉप बंद, कॉलेज जाने वाले बच्चों को दिया जाने वाला स्मार्ट फोन बंद, विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप बंद, मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना बंद और सबका कारण केवल एक पैसा नहीं है। ऐसे में #IIFA2020MP का तमाशा क्यों #MP_मांगे_जवाब. बेटियों के कन्यादान के 51 हजार रुपये बंद, गर्भवती गरीब बहनों के लड्डू के 16 हजार रुपये बंद, एक्सीडेंट में गरीबों को दिये जाने वाले 4 लाख रुपये बंद और सबका कारण केवल एक पैसा नहीं है। ऐसे में #IIFA2020MP का तमाशा क्यों MP मांगे जवाब।
ऐसे में लोगो ने शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ में अंतर समझने के मकसद से शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर जानी मानी पूर्व अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और समाज सेविका काजल शिंगाला के साथ शेयर करके बताया की किस प्रकार से शिवराज भारतीय संस्कारों का पालन करने हुए खड़े है और दूसरी ओर कमलनाथ कांग्रेस और नेहरू के विचारों पर चलते हुए अभिनेति जैक्वेलिके की कमर को पकड़े हुए है।
Difference Between Ex CM Shivraj Singh Chouhan And CM Kamal nath.
यह सबसे बड़ा अंतर है भाजपा और कांग्रेस में। pic.twitter.com/DZJOJVykGZ— sanatanpath (@sanatanpath) February 4, 2020
Madhya Pradesh Ex CM Shivraj Singh Chouhan with Social Worker and video blogger Kajal Shingala well known as Kajal Hindustani.
एक अन्न तस्वीर में शिवराज भारतीय संस्कारों का पालन करते हुए अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को सम्मान देते हुए उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे है. आज लोगो ने ट्विटर पर इन तस्वीरों के माध्यम से भाजपा और कांग्रेस के संस्कारों के अंतर को दर्शाया।
Chief Minister Vs Nota Minister.#कमरनाथ #IIFA2020 pic.twitter.com/EzAtSegPfe
— Sushant Kaushal (@Sushant_Kaushal) February 4, 2020
Madhya Pradesh Ex CM Shivraj Singh Chouhan was with Madhuri Dixit.
एक ट्विटर यूजर ने कहा की किसानों की कर्जमाफी के बारे में सोचते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री #कमरनाथ जी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलमान खान और जैकलिन के साथ एक अन्न फोटो है, जिसमे कमलनाथ की नजरे बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस के ऊपर है और जैकलिन काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है और इस तस्वीर को देखने से ऐसा आभास हो रहा है की कमलनाथ जैकलिन की खूबसूरती को निहार रहे है। ऐसे में लोगो ने और ट्विटर यूजर ने कहा की कमलू अंकल (Kamlu Uncle), अब बस भी करो और कितना देखोगे जैकलिन को।
किसानों की कर्जमाफी के बारे में सोचते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री #कमरनाथ 😲🙄 pic.twitter.com/7M57TcKKr8
— स्वाती सिंह ♐ (@guptaswati0) February 4, 2020
Madhya Pradesh CM Kamalnath is Watching Actress Jacqueline Fernandez. Madhya Pradesh CM Kamalnath with Salman Khan and Jacqueline Fernandez at Bhopal MP. Is this photo CM Kamalnath hand was on Jacqueline Fernandez waist. Kamalnath ka hanth Jacqueline Fernandez ki Kamar par waali photo viral.
कोई बतायेगा कमलनाथ के जैकलीन से मिलने के इस अंदाज,नजदीकी और कसावट को देख कर सलमान खान ने क्या सोचा होगा..???
खैर हमे क्या हमने तो इतना खुश और हँसते हुवे अपने CM साहब को शायद ही कभी देखा हो.
कमलनाथ जी आपको नई जैकेट और हँसी मुबारक हो..😊 pic.twitter.com/oAigm7DrY4— समीर माहेश्वरी🚩 (@SameerM_) February 3, 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस के लोग जिन तस्वीरो को शेयर करके अभी तक बड़ा गर्व महसूस कर रहे थे, अब वही तस्वीरें कमलनाथ की ट्रोलिंग की वजह बन रही है। हमें एक दर्शक ने कहा की अब सोचने वाली बात है की इतने बड़े मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह शोभा नहीं देता है की वे अपनी बेटी की उम्र की एक अभिनेत्री के कमर में हाँथ डाले और उनकी खूबसूरती में इस तरह से निहारे।
हालाँकि “एक नंबर न्यूज़” की हमारी टीम ने उस दर्शक को समझाया की असल में जैसा दिख रहा है वैसा नहीं है और कमलनाथ जी की ऐसी कोई मंशा भी नहीं रही होगी। किन्तु दर्शक ने हमें ही सुना दिया की जो तस्वीरों में दिखाई दे रहा है वही सही है और जनता सब जानती है।