File Image
Ayodhya/Uttar Pradesh: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में भगवन राम के जय कारे हो रहे है और राम भक्त अपने राम लला का मंदिर बनते हुए देख रहे है। बीते पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के बाद से ही रामभक्तों में दान देने की होड़ लगी हुई है। पूरे देश से राम भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं।
अब विदेशों से भी राममंदिर निर्माण के लिए दान आने का सिलसिला आरम्भ हो गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास अभी विदेशी दान लेने की व्यवस्था नहीं है। फिर भी सोमवार को चेक के जरिए उत्तरी अमेरिका में रहने वाले एक रामभक्त ने 1500 डालर का चेक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के पते पर भेजा है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि राममंदिर के लिए देश के कोने-कोने से रामभक्तों द्वारा दान दिया जा रहा है। वहीं अब विदेशों से भी दान आना शुरू हो गया है। सोमवार केे उत्तरी अमेरिका के एक भक्त द्वारा चेक के जरिए 1500 डालर का दान ट्रस्ट कार्यालय के पते पर भेजा गया है। अभी हमारे पास विदेशी दान लेने की व्यवस्था नहीं है।
बता दे की विदेशी दान के लिए जरूरी प्रक्रिया के लिए अप्लाई किया जा चुका है, उम्मीद है कि अगले एक से डेढ़ महीने के भीतर ट्रस्ट विदेशी दान लेने की स्थिति में भी आ जाएगा। राममंदिर के लिए अब तक करीब 73 करोड़ का दान आ चुका है। ऑनलाइन दान ज्यादा आ रहा है। इसके अतिरिक्त चेक, नगदी सहित डाकखाने के जरिए भी बड़ी संख्या में दान प्रतिदिन पहुंच रहा है।
हर रोज़ लगभग आधा दर्जन चेक कार्यालय में रिसीव किया जाता है, वहीं करीब बीस से तीस हजार की नगदी भी दान के रूप में आ रही है। रामलला का दर्शन करने आ रहे रामभक्त भी ट्रस्ट कार्यालय पर यथाशक्ति यह 11 रुपये से लेकर 1100 तक का दान राममंदिर निर्माण के लिए देते हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों के भीतर चेक के माध्यम से करीब चार लाख का दान राममंदिर निर्माण के लिए आ चुका है। गुप्ता बताते हैं कि हर महीने चेक के जरिए करीब 30 से 40 लाख का दान आ रहा है। ट्रस्ट कार्यालय पर जो चेक पहुंचते हैं उनका नाम पता नोट कर उन्हें आभार पत्र के साथ-साथ श्रीरामलला का प्रसाद भी भेजा जाता है।
श्रीरामजन्मभूमि परिसर में राममंदिर निर्माण के लिए नींव खोदाई से पूर्व पाइलिंग टेस्टिंग का काम जारी है। पाइलिंग टेस्टिंग के तहत अब तक तीन पिलर तैयार हो चुके हैं, चौथे पिलर का निर्माण मंगलवार से शुरू होगा। वहीं अब तक तैयार हुए तीन टेस्ट पिलरों की जांच भी शुरू हो गई है। इसके लिए आईआईटी चेन्नई से इंजीनियरों की एक टीम अयोध्या पहुंची है जो टेस्ट पिलर की भूमिगत क्षमता की जांच करने में जुटी हुई है।
बता दे की राम मंदिर ट्रस्ट सूत्रों के मुताबिक राममंदिर निर्माण के लिए 1200 स्तंभों का निर्माण होना है। इससे पूर्व पाइलिंग टेस्टिंग का काम परिसर में चल रहा है। अब तब तीन टेस्ट पिलर पाइलिंग टेस्टिंग के तहत तैयार हो चुके हैं। कुल चार पिलर तैयार किए जाएंगे। इसके बाद विशेषज्ञों की टीम इन स्तंभों की क्षमता आदि की जांच कर अपनी रिपोर्ट कार्यदायी संस्था एलएंडटी को सौंपेंगी।
विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने के बाद ही राममंदिर के लिए नींव खोदाई का काम प्रारंभ किया जाएगा। इसी के तहत अब तक तैयार हो चुके तीन टेस्ट पिलरों की जांच के लिए पहुंची इंजीनियरों की टीम टेस्ट पिलरों की क्षमता आदि की जांच कर रही है। बताया गया कि मंगलवार से चौथे टेस्ट पिलर का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद इंजीनियरिंग टीम चारों स्तंभों की भूमिगत क्षमता, उनकी साइज कितनी होनी चाहिए आदि की जांच की रिपोर्ट तैयार कर देगी।